Pan Card Misuse Alert: हमारे पास कई ऐसे दस्तावेज होते हैं जो हमारे लिए बेहद जरूरी होते हैं। इनकी जरूरत सरकारी से लेकर गैर-सरकारी कामों के लिए पड़ती रहती है। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड जैसे कई अन्य दस्तावेज शामिल हैं। ठीक ऐसे ही एक और डॉक्यूमेंट है जो बेहद जरूरी है और वो है आपका पैन कार्ड।
{"_id":"684818e235210d5c690a751d","slug":"fraud-scam-alert-tips-know-what-to-do-if-pan-card-lost-or-stolen-misuse-risk-penalty-2025-06-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जानना जरूरी: पैन कार्ड गुम हो जाए तो न लें हल्के में, मिनटों में लग सकती है चपत","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
जानना जरूरी: पैन कार्ड गुम हो जाए तो न लें हल्के में, मिनटों में लग सकती है चपत
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 02 Jul 2025 08:07 AM IST
सार
Pan Card Gum Gaya Hai Kya Karen: पैन कार्ड आज की जरूरत है क्योंकि इसके न होने पर आपके कई काम अटक सकते हैं, लेकिन अगर ये पैन कार्ड गुम हो जाए तो आप और भी ज्यादा दिक्कत हो सकती है।
विज्ञापन
पैन कार्ड गुम होने पर क्या करना चाहिए?
- फोटो : Adobe Stock
Trending Videos
पैन कार्ड गुम होने पर क्या करना चाहिए?
- फोटो : Adobe Stock
लग सकती है चपत
- अगर आपका पैन कार्ड कभी कहीं गुम हो जाता है या आपकी जेब कट जाती है और उसमें पैन कार्ड था आदि। ऐसे में आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होता है कि आपके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हो सकता है। इसलिए इससे बचने के लिए आपको तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर पैन कार्ड गुम होने की शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। ऐसे में अगर आपके पैन कार्ड से कुछ गलत होता है, तो आप सुरक्षित रह सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पैन कार्ड गुम होने पर क्या करना चाहिए?
- फोटो : Adobe Stock
फिर उठाएं ये कदम:-
स्टेप 1
- अगर आपका पैन कार्ड गुम हो गया है तो पुलिस को शिकायत पत्र देने के तुरंत बाद आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको एनएसडीएल की आधिकारिक वेबसाइट onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना है
- यहां पर आपको अपना पैन नंबर भरना है और फिर आपको अपना आधार नंबर भी दर्ज करना होता है
पैन कार्ड गुम होने पर क्या करना चाहिए?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 2
- फिर आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी है और साथ ही स्क्रीन पर जो कैप्चा कोड दिया है उसे भी भर दें
- इसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है
- फिर आपको अपनी सारी जानकारियां यहां दिखने लगेंगी
- अब आपको अपना एड्रेस और पिन कोड कंफर्म करवाना होता है
- फिर इसके कंफर्म होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है
विज्ञापन
पैन कार्ड गुम होने पर क्या करना चाहिए?
- फोटो : Adobe Stock
स्टेप 3
- इस आए हुए ओटीपी को यहां भरना है
- इसके बाद आपको डुप्लीकेट पैन कार्ड बनवाने की पेमेंट करनी है
- ध्यान रहे भारत में कहीं भी पैन कार्ड मंगवाने के लिए 50 रुपये और भारत से बाहर आपको 959 रुपये की पेमेंट करनी होती है
- अब आपके कुछ जानकारी मांग जाती हैं जिन्हें भर दें और फिर आपको एक स्लिप मिलेगी
- इस स्लिप को संभालकर रखें क्योंकि इससे आप अपने पैन कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।