देशभर में करोड़ों नौकरीपेशा लोग हैं। हर महीने मिलने वाली उनकी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा उनके पीएफ अकाउंट में कटकर जाता है। हालांकि, समय समय पर आपको यह जानना भी जरूरी है कि आपके पीएफ खाते में कुल कितने रुपये जमा हो चुके हैं। कई लोगों के मुताबिक पीएफ खाते में कितने रुपये हैं इस बारे में पता करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल या एप्स का उपयोग करना होता है, जबकि ऐसा है नहीं। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आप एक मिस्ड कॉल करके अपने पीएफ खाते के बैलेंस के बारे में पता कर सकते हैं। इसमें आपको न तो इंटरनेट की जरूरत होगी और न ही स्मार्टफोन की। मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस चेक करने की सुविधा उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिनके पास कोई स्मार्टफोन नहीं है।
EPFO: मिस्ड कॉल करके आसानी से चेक कर सकते हैं अपना पीएफ बैलेंस, जानें क्या है तरीका
आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पीएफ खाते में जमा अपने बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल के जरिए कर्मचारी अपने पीएफ खाते के बैलेंस को तुरंत और सरल तरीके से जान सकता है। यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है। इसी सिलसिले में आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप पीएफ खाते में जमा बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
AC: एसी को लेकर केंद्र सरकार ला रही नया नियम, 20 डिग्री से कम और 28 डिग्री से ज्यादा नहीं होगा तापमान
अगर आप मिस्ड कॉल के जरिए अपना पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस नंबर 9966044425 पर कॉल करना है। इस नंबर पर कॉल करने के बाद कॉल अपने आप कट जाएगी।
Electricity Saving Tips: गर्मी के मौसम में आ रहा ज्यादा बिजली बिल, तो बचत करने के लिए अपनाएं ये स्मार्ट तरीके
कॉल कटने के कुछ सेकेंड के बाद ईपीएफओ की ओर से आपको मैसेज आएगा। इस मैसेज में आपके पीएफ खाते में कितने रुपये जमा हैं और आखिरी जमा की जानकारी होगी।
Ayushman Yojana: 5 लाख रुपये तक का करा सकते हैं मुफ्त इलाज, जानिए क्या है स्कीम में आवेदन का तरीका
मिस्ड कॉल सुविधा के जरिए वही लोग अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर यूएएन UAN से लिंक है और केवाईसी पूरी है। अगर आपका मोबाइल नंबर यूएएन से लिंक नहीं तो उसे तुरंत लिंक करा लें।
Govt Scheme: 20 रुपये में मिलता है 2 लाख रुपये का बीमा कवर, जानिए क्या है सरकार की स्कीम