Indian Railways Chain Pulling Rules: भारतीय रेलवे का एक बड़ा नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। इसी वजह से भारतीय रेलवे को राष्ट्र की जीवनरेखा भी कहा जाता है। भारतीय ट्रेनें देश के प्रमुख स्थानों को एक दूसरे से कनेक्ट करने का काम करती हैं। भारतीय ट्रेनें यात्रा का किफायती और सुविधाजनक साधन भी हैं। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते हर रोज करोड़ों की संख्या में यात्री भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं। यात्रियों के सफर को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने कई नियमों को बना रखा है। कई बार देखने को मिलता है कि कुछ यात्री चलती ट्रेन में चेन की पुलिंग करके उसे रोक देते हैं। बिना किसी ठोस वजह के चलती ट्रेन में चेन की पुलिंग करना कानूनन गलत है। ऐसा करने पर आपको सजा हो सकती है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसको लेकर भारतीय रेलवे ने क्या नियम बना रखे हैं।
Indian Railways: बिना वजह ट्रेन चेन को खींचने पर मिल सकती है ये सजा, जरूर जान लें भारतीय रेलवे का यह नियम
भारतीय रेलवे के नियमों के अंतर्गत अगर आप बिना किसी वजह या मस्ती मजाक में ट्रेन चेन की पुलिंग करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
भारतीय रेलवे के नियमों के अंतर्गत अगर आप बिना किसी वजह या मस्ती मजाक में ट्रेन चेन की पुलिंग करते हैं तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा उस यात्री को जेल भी हो सकती है। भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 141 यह बताती है कि बिना वजह ट्रेन की चेन खींचना अवैध है।
Indian Railways: ट्रेन में कर रहे हैं सफर, तो आपको जरूर पता होने चाहिए ये नियम वरना आ सकती है दिक्कत
अगर कोई यात्री बिना किसी वजह या मस्ती मजाक में ट्रेन की चेन खींचता है तो उसे 1 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है या उसे 1 साल की जेल हो सकती है। किसी किसी मामले में जेल और जुर्माना दोनों हो सकता है।
PM Vishwakarma: पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए किन किन दस्तावेजों की मांग की जाती है? जानिए यहां
PM Mudra Yojana: कैसे मिलता है पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत 20 लाख रुपये तक का लोन? जानिए यहां
भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने को लेकर प्रयासरत है। इसको लेकर भारतीय रेलवे विभिन्न मोर्चों पर काम कर रहा है। इसमें भारतीय ट्रेनों और स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है।
रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी पैसों की दिक्कत, 8 हजार रुपये निवेश करके इतने वर्षों में जुटा सकते हैं 2.26 करोड़