Indian Railways OTP: रोजाना एक बड़ी संख्या में भारतीय ट्रेन से एक बड़ी संख्या में लोग सफर करते हैं। देश के कोने-कोने तक में ट्रेनें चलाई जाती हैं। साथ ही त्योहारी सीजन में तो कई स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाता है। अगर आपको भी ट्रेन से सफर करना है तो इसके लिए आपके पास ट्रेन टिकट होना अनिवार्य है। पर हर किसी को कंफर्म ट्रेन टिकट मिल पाए, ये थोड़ा मुश्किल नजर आता है।
{"_id":"692fc8caa43bbfb8e6092d25","slug":"indian-railways-otp-is-mandatory-for-tatkal-train-ticket-2025-12-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Railways OTP New Rule: अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP हुआ अनिवार्य, जानें नया नियम","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Railways OTP New Rule: अब तत्काल टिकट बुकिंग के लिए OTP हुआ अनिवार्य, जानें नया नियम
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:10 AM IST
सार
Railways New Rule: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए अब ट्रेन टिकट बुक करते समय ओटीपी अनिवार्य होगा। ये तत्काल ट्रेनों के लिए जरूरी होगा।
विज्ञापन
तत्काल ट्रेन टिकट के लिए अब ओटीपी जरूरी।
- फोटो : Amar Ujala
Trending Videos
तत्काल ट्रेन टिकट के लिए अब ओटीपी जरूरी।
- फोटो : AdobeStock
क्या है नया नियम?
- भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू किया है। इसमें अब तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए ओटीपी अनिवार्य होगा। दरअसल, 1 दिसंबर से इस नियम को लागू किया गया है। हालांकि, अभी इसको कुछ ही ट्रेन पर लागू किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
तत्काल ट्रेन टिकट के लिए अब ओटीपी जरूरी।
- फोटो : AdobeStock
कहां से की गई है शुरुआत?
- जब भी आप तत्काल ट्रेन टिकट बुक करेंगे, तो आपको ओटीपी दर्ज करना अनिवार्य होगा। इसकी शुरुआत मुंबई सेंट्रल अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस से की गई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसे सभी ट्रेनों के लिए लागू कर दिया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि, फर्जी मोबाइल नंबर और अवैध बुकिंग पर रोक लगाई जा सके।
तत्काल ट्रेन टिकट के लिए अब ओटीपी जरूरी।
- फोटो : AdobeStock
कहां-कहां लागू?
- अगर आप भी तत्काल ट्रेन टिकट बुक करते हैं या करने वाले हैं, तो जान लें कि ये ओटीपी वाला नया नियम सिर्फ ऑनलाइन तरीके तक ही सीमित नहीं है। बल्कि, आईआरसीटी की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल, एप, कंप्यूटर, पीआरएस काउंटर और अधिकृत रेलवे एजेंट सभी पर लागू किया गया है।
विज्ञापन
तत्काल ट्रेन टिकट के लिए अब ओटीपी जरूरी।
- फोटो : Adobe Stock
ऐसे कर पाएंगे
- जब आप ट्रेन टिकट बुक करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उसी नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। एक बार ओटीपी भेजने के बाद मोबाइल नंबर को बदलना संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए रेलवे की तरफ से यात्रियों को सलाह दी गई है कि ट्रेन टिकट बुकिंग से पहले अपना मोबाइल नंबर जरूरी अपडेट रखें।