सब्सक्राइब करें

PM Kisan Yojana: अटकी हुई 21वीं किस्त देने के नाम पर ऐसे हो रही किसानों से साइबर ठगी, जानें कैसे बचें

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Wed, 03 Dec 2025 09:58 AM IST
सार

PM Kisan 21 Kist Fraud Alert: पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को एक बात का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है कि आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।

विज्ञापन
PM Kisan Yojana 21st Installment Scam How Cyber Fraudsters Are Targeting Farmers and check safety measures
पीएम किसान योजना: किसान फ्रॉड से कैसे बचें? - फोटो : Adobe Stock

PM Kisan Yojana 21st Installment Scam: बीते कुछ वर्षों में हम लोग तकनीकी रूप से काफी आगे बढ़े हैं और लगभग हर एक चीज अब ऑनलाइन हो जाती है। अधिकतर चीजें मोबाइल के जरिए घर बैठे ही हो जाती हैं, लेकिन इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि जालसाज भी लोगों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। किसी न किसी तरीके को अपनाकर वे लोगों को ठगने का काम करते हैं।



जैसे, अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। वरना जालसाज आपको भी ठग सकते हैं। कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जहां पर किसानों को किस्त के नाम पर ठगा गया। यही नहीं, हाल ही में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया। ऐसे में आपको कोई अटकी हुई 21वीं किस्त दिलाने के नाम पर न ठग ले, इसलिए आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। चलिए जानते हैं कैसे किसान साइबर ठगी से बच सकते हैं। अगली स्लाइड्स में किसान इस बारे में जान सकते हैं...

Trending Videos
PM Kisan Yojana 21st Installment Scam How Cyber Fraudsters Are Targeting Farmers and check safety measures
पीएम किसान योजना: किसान फ्रॉड से कैसे बचें? - फोटो : Adobe Stock

7.77 लाख रुपये की ठगी

  • दरअसल, हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया। जहां पर पीएम किसान योजना के नाम पर 7.77 लाख रुपये की ठगी की गई। इंस्टाग्राम के जरिए जालसाजों ने व्यक्ति को लिंक भेजा, जो पीएम किसान योजना के नाम का था। इस फर्जी लिंक पर क्लिक करने के बाद व्यक्ति के मोबाइल में एक एपीके एप इंस्टॉल हो गया और फिर जालसाजों ने बैंकिंग जानकारी चुराकर अलग-अलग बैंक खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
PM Kisan Yojana 21st Installment Scam How Cyber Fraudsters Are Targeting Farmers and check safety measures
पीएम किसान योजना: किसान फ्रॉड से कैसे बचें? - फोटो : Adobe Stock

आप कैसे बच सकते हैं इस साइबर ठगी से?

नंबर 1

  • अगर आपके पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर पीएम किसान योजना से जुड़ा कोई मैसेज आता है, तो इन पर कभी क्लिक न करें। क्योंकि ये फेक होते हैं। सरकार की तरफ से या विभाग की तरफ से कभी भी आपको ऐसे सोशल मीडिया के जरिए कोई लिंक नहीं भेजा जाता और न ही कोई मैसेज भेजा जाता है। इसलिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए किसी मैसेज पर क्लिक न करें, ये फेक हो सकता है।
PM Kisan Yojana 21st Installment Scam How Cyber Fraudsters Are Targeting Farmers and check safety measures
पीएम किसान योजना: किसान फ्रॉड से कैसे बचें? - फोटो : Adobe Stock

नंबर 2

  • जालसाज लोगों को ठगने के लिए टेक्स्ट मैसेज करते हैं जिसमें कहा जाता है कि अपनी केवाईसी दिए गए लिंक पर क्लिक करके तुरंत करवाएं। वरना आपकी किस्त अटक सकती है आदि। ध्यान रहे कि मैसेज को पहले चेक कर लें और अगर हो सके तो उस लिंक पर क्लिक न करें। आप केवाईसी योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर खुद कर सकते हैं या योजना की आधिकारिक किसान एप के जरिए भी इस काम को कर सकते हैं। आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाकर भी केवाईसी करवा सकते हैं। इसलिए ऐसे मैसेज पर दिए गए किसी भी लिंक करने से बचें।
विज्ञापन
PM Kisan Yojana 21st Installment Scam How Cyber Fraudsters Are Targeting Farmers and check safety measures
पीएम किसान योजना: किसान फ्रॉड से कैसे बचें? - फोटो : Adobe Stock

नंबर 3

  • अगर आपके पास कोई ऐसा कॉल आता है जिसमें आपसे आपकी जानकारी वेरिफाई करवाने के लिए कहा जाता है या आपको ऐसा कहा जाता है कि अगर आप ये काम नहीं करवाएंगे, तो आपकी किस्त अटक सकती है या आपसे आपकी गोपनीय बैंकिंग जानकारी मांगी जा रही है आदि। तो समझ लें कि ये कॉल फेक हो सकता है, क्योंकि कभी भी विभाग की तरफ से आपकी गोपनीय बैंकिंग जानकारी नहीं मांगी जाती हैं। आप खुद पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपको किस्त मिलेगी या नहीं।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed