National Pension System: उम्र के एक पड़ाव के बाद लोगों को कई तरह की आर्थिक दिक्कतें परेशान करने लगती हैं। ऐसे में कई लोग अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए काफी पहले से बचत करने की शुरुआत कर देते हैं। हालांकि, बचत के पैसों को अगर ठीक ढंग से किसी अच्छी जगह पर निवेश किया जाए। इस स्थिति में आपको बुढ़ापे की जिंदगी को काटने में किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा। इसी कड़ी में आज हम आपको एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम नेशनल पेंशन सिस्टम है। इस स्कीम में आप छोटी बचत करके निवेश कर सकते हैं। वहीं एक समय के बाद आप इस स्कीम में निवेश करके पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। देश में बड़े पैमाने पर लोग नेशनल पेंशन स्कीम में निवेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
NPS: इस सरकारी योजना में 200 रुपये की बचत करके इकट्ठा कर सकते हैं 1.93 करोड़, जानिए क्या है स्कीम
अगर आप भी नेशनल पेंशन सिस्टम में 200 रुपये निवेश करके एक बड़ा फंड इकट्ठा करके पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं। ऐसे में आपको 24 साल की उम्र में नेशनल पेंशन सिस्टम में निवेश करने की शुरुआत करनी है।
Investment Tips: FD कराने पर यह बैंक दे रहा शानदार ब्याज दर, जानिए पूरी डिटेल्स
अगर आप 24 साल की उम्र में एनपीएस में खाता खुलवाकर रोजाना 200 रुपये की बचत करके हर महीने 6 हजार रुपये का निवेश करते हैं। ऐसे में आपको 60 साल की उम्र होने तक इस स्कीम में निवेश करते रहना है।
इस दौरान आपको कुल 25,92,000 रुपये की इन्वेस्टेमेंट करनी है। अगर आपको इस दौरान अनुमानित 9 प्रतिशत की सालाना ब्याज दर मिलती है। इस स्थिति में आपको आपके निवेश पर कुल 1,67,89,510 रुपये की ब्याज रकम मिलेगी।
वहीं मैच्योरिटी के समय आपके पास कुल 1,93,81,510 रुपये का अमाउंट होगा। वहीं मिनिमन एन्यूटी इन्वेस्टमेंट (40 प्रतिशत) 77,52,604 रुपये होगी।
Kisan Vikas Patra: यह स्कीम कुछ महीनों में कर देगी आपके पैसों को डबल, ऐसे करें आवेदन