सब्सक्राइब करें

आज साल का आखिरी दिन: जश्न मनाने के चक्कर में न करें ये काम, पुलिस सीधे कर सकती है कार्रवाई!

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 31 Dec 2025 11:28 AM IST
सार

Avoid These Mistakes on Last Day 31st December: अगर आप चाहते हैं कि साल के आखिरी दिन आपके साथ कुछ गलत न हो तो जश्न मनाते समय कुछ गलतियां भूल से भी न करें। इनकी वजह से आपको सीधा जेल हो सकती है। 

विज्ञापन
New Year Party Rules Avoid These Mistakes on Last Day 31st December Check Guidelines
जश्न मनाने के चक्कर में न करें ये काम, पुलिस सीधे कर सकती है कार्रवाई - फोटो : अमर उजाला
Avoid These Mistakes on Last Day 31st December: आज 31 दिसंबर है और साल के आखिरी दिन को लेकर हर तरफ जश्न का माहौल बना हुआ है। लोग अपने करीबियों और दोस्तों के साथ सेलिब्रेशन और देर रात तक एन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अगर आपकी भी कुछ ऐसी ही प्लानिंग है तो ये लेख आपके लिए है क्योंकि जरा सी लापरवाही आपका पूरा जश्न खराब कर सकती है।


हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हर साल न्यू ईयर ईव पर शराब पीकर हंगामा, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और सार्वजनिक जगहों पर बदसलूकी के मामले सामने आते हैं, जिनकी वजह से कई लोगों को पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ता है। कई बार हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि मामला सीधे जेल तक पहुंच जाता है।

तो अगर आप चाहते हैं कि साल के आखिरी दिन आपके साथ कोई अनहोनी न हो और नया साल खुशहाल तरीके से शुरू हो, तो जश्न मनाते समय कुछ गंभीर गलतियों से बचना बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं वे कौन-सी गलतियां हैं, जिनसे दूरी बनाकर आप परेशानी से बच सकते हैं।
Trending Videos
New Year Party Rules Avoid These Mistakes on Last Day 31st December Check Guidelines
जश्न मनाने के चक्कर में न करें ये काम, पुलिस सीधे कर सकती है कार्रवाई - फोटो : freepik.com
 शराब पीकर ड्राइव करना

साल के आखिरी दिन पार्टी और जश्न का माहौल आम होता है, लेकिन इस दौरान छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। सबसे पहली और गंभीर गलती शराब पीकर ड्राइविंग करना है। न्यू ईयर ईव पर लोग अक्सर पार्टी के बाद वाहन चला लेते हैं, जो न केवल आपकी जान के लिए खतरा है, बल्कि कानून के तहत अपराध भी माना जाता है। पुलिस इस दिन DUI (ड्राइविंग अंडर इन्फ्लुएंस) के मामलों पर कड़ी कार्रवाई करती है, जिससे जुर्माना, लाइसेंस सस्पेंड होना और सीधे जेल तक जाना संभव है। इसलिए अगर आपने किसी तरह के नशे का सेवन किया है तो खुद गाड़ी न चलाएं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
New Year Party Rules Avoid These Mistakes on Last Day 31st December Check Guidelines
जश्न मनाने के चक्कर में न करें ये काम, पुलिस सीधे कर सकती है कार्रवाई - फोटो : Adobe stock
सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करना है गलत

सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करना भी गंभीर गलती है। सड़क, पार्क या किसी भी पब्लिक प्लेस पर लड़ाई-झगड़ा करना या जोर-जोर से शोर मचाना कानूनी अपराध है। इससे न सिर्फ अन्य लोगों की सुरक्षा खतरे में आती है, बल्कि पुलिस की कार्रवाई का भी सामना करना पड़ सकता है। इसी तरह सार्वजनिक जगह पर तेज म्यूजिक बजाना और शोर शराबा करना नियमों का उल्लंघन है।  

 
New Year Party Rules Avoid These Mistakes on Last Day 31st December Check Guidelines
जश्न मनाने के चक्कर में न करें ये काम, पुलिस सीधे कर सकती है कार्रवाई - फोटो : Freepik
सड़क पर स्टंट करना 

सड़क पर स्टंट करना और खतरनाक एक्टिविटी करना भी बचने योग्य गलती है। बाइक या कार पर स्टंट करना, भीड़ में तेज रफ्तार से वाहन चलाना खुद और दूसरों के लिए जोखिम बढ़ाता है। इसके अलावा प्रशासन और पुलिस द्वारा लागू किए गए नियमों की अनदेखी करना सीधे गिरफ्तारी का कारण बन सकता है।  

 
विज्ञापन
New Year Party Rules Avoid These Mistakes on Last Day 31st December Check Guidelines
जश्न मनाने के चक्कर में न करें ये काम, पुलिस सीधे कर सकती है कार्रवाई - फोटो : Adobe stock
कानून की अनदेखी करना

पुलिस और प्रशासन द्वारा लागू किए गए नियमों का उल्लंघन करना सीधे गिरफ्तारी का कारण बन सकता है। चाहे वो शराब की पाबंदी हो, भीड़ प्रबंधन या यातायात नियम, इनकी अनदेखी न करें। नियमों की अनदेखी करने से आपको पुलिस सीधा जेल भेज सकती है। इसलिए जश्न मनाते समय हमेशा कानून और मर्यादा का ध्यान रखें।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed