सब्सक्राइब करें

Passport Verification Rule: पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अगर पुलिसकर्मी पैसे मांगे तो क्या करें ?

यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Fri, 19 Dec 2025 03:49 PM IST
सार

Passport Verification Rules: अगर पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर कोई पुलिसकर्मी आपसे पैसे मांग रहा है तो परेशान न हों। इस परेशानी के समय में ये लेख आपकी मदद करेगा। 

विज्ञापन
Passport Verification Rules What to Do If Police Officer Demands Money
पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अगर पुलिसकर्मी पैसे मांगे तो क्या करें ? - फोटो : AdobeStock

Passport Verification Rules: देश से बाहर जाने के लिए पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है और भारतीयों के लिए उनका पासपोर्ट काफी जरूरी दस्तावेज भी है। पर, इसे बनवाना आसान नहीं है। पासपोर्ट बनावाने के लिए भले ही अप्लाई करना आसान है, लेकिन इसमें जब सत्यापन होता है, तब दिक्कत आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ मामलों में पुलिसकर्मी पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे मांग लेते हैं, जिससे आम नागरिक भ्रम और तनाव में आ जाता है।



पहली बार पासपोर्ट आवेदन करने वालों को ये समझ नहीं आता कि क्या ये प्रक्रिया का हिस्सा है या अवैध मांग। ऐसे में ज्यादातर लोग घबरा जाते हैं । पर ऐसे मामलों में परेशान न हों। जी हां, अगर कोई पुलिसकर्मी या व्यक्ति आपसे पैसे की मांग करता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। सही जानकारी और उचित कदम उठाकर आप इस समस्या से आसानी से निपट सकते हैं। ये लेख आपको बताएगा कि ऐसी स्थिति में क्या करें, कहां शिकायत करें और अपने अधिकारों की रक्षा कैसे करें।

Trending Videos
Passport Verification Rules What to Do If Police Officer Demands Money
पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अगर पुलिसकर्मी पैसे मांगे तो क्या करें ? - फोटो : अमर उजाला
सबसे पहले जानें क्या है नियम

तो सबसे पहले जान लें कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए पुलिस को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया जाता। आवेदन शुल्क पहले ही ऑनलाइन या पासपोर्ट सेवा केंद्र पर लिया जा चुका होता है। ऐसे में अगर कोई पुलिसकर्मी वेरिफिकेशन के नाम पर पैस मांगता है तो आप उसकी शिकायत कर सकते हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
Passport Verification Rules What to Do If Police Officer Demands Money
पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अगर पुलिसकर्मी पैसे मांगे तो क्या करें ? - फोटो : Adobe Stock
 वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करें

संबधित पुलिसकर्मी की शिकायत करने के लिए आप सीधा अपने क्षेत्र के पुलिस थाने के SHO या सर्कल ऑफिसर से सीधे शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए आप चाहें तो पुलिस को फोन कर सकते हैं, अगर नहीं तो थाने जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं। अफसर इस शिकायत का संज्ञान अवश्य लेते हैं। 

 
Passport Verification Rules What to Do If Police Officer Demands Money
पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अगर पुलिसकर्मी पैसे मांगे तो क्या करें ? - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें

आप इस मामले में सीधा राज्य पुलिस की वेबसाइट या जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। आप चाहें तो sovigpv@mea.gov.in पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यहां भी आपकी शिकायत का संज्ञान तत्काल ही लिया जाएगा। 

 
विज्ञापन
Passport Verification Rules What to Do If Police Officer Demands Money
पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए अगर पुलिसकर्मी पैसे मांगे तो क्या करें ? - फोटो : अमर उजाला
एंटी करप्शन हेल्पलाइन का उपयोग करें

राज्य की एंटी करप्शन हेल्पलाइन या विजिलेंस विभाग में भी शिकायत की जा सकती है। भारत में भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए कई हेल्पलाइन नंबर और ऑनलाइन पोर्टल हैं, तो अपने राज्य का नंबर सर्च करके एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर अपनी शिकायत दर्ज करें। 
 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed