UPI: यूपीआई आने के बाद देश में डिजिटल पेमेंटिंग के क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति आई है। यूपीआई ने डिजिटल पेमेंटिंग के क्षेत्र को एक लोकतांत्रिक स्वरूप दिया है। आज बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट से लेकर छोटे-छोटे दुकानदार यूपीआई नेटवर्क के साथ जुड़े हैं। यूपीआई आने के बाद देश में डिजिटल पेमेंटिंग क्षेत्र ने एक बड़ा विस्तार लिया है। वहीं इसी के समानांतर साइबर अपराध का संसार भी काफी बड़ा हुआ है। आज के समय बड़े पैमाने पर साइबर ठग यूपीआई उपयोगकर्ताओं को अपना निशाना बना रहे हैं। अगर आप भी यूपीआई के जरिए पेमेंट करते हैं। ऐसे में आपकी जरा सी लापरवाही एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। इसी कड़ी में साइबर फ्रॉड से बचने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यूपीआई उपयोगकर्ताओं के लिए एक खास तरह के सुझाव को जारी किया है। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं एसबीआई द्वारा शेयर किए गए इन सेफ्टी टिप्स के बारे में -
UPI: यूपीआई से पेमेंट करने वाले सावधान, चल रही है बड़ी धोखाधड़ी, बचाव के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संकल्प सिंह
Updated Thu, 29 Sep 2022 12:18 PM IST
विज्ञापन