PM Kisan Yojana 14th Installment: देश में कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिनके जरिए गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंच रही है। इनमें कई तरह की योजनाएं शामिल हैं, जिनमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इस योजना को केंद्र सरकार किसानों के लिए चलाती है। योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये मिलते हैं यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये का लाभ किसानों को मिलता है। इसी कड़ी में इस बार 14वीं किस्त आनी है। पर इसके लिए जरूरी है कि किसान कुछ कामों को पूरा करवा लें, क्योंकि इनमें से एक भी काम अधूरा रहा तो किस्त से हाथ धोना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं किसानों को किस्त का लाभ पाने के लिए कौन से काम करवाने जरूरी है...
{"_id":"64ae3fcbc84ba5b7240b0a11","slug":"which-3-things-are-necessary-for-the-14th-installment-of-pm-kisan-samman-nidhi-yojana-2023-07-12","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"PM Kisan Yojana: किसान जल्द पूरे कर लें ये तीन काम, वरना किस्त अटकना तय","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
PM Kisan Yojana: किसान जल्द पूरे कर लें ये तीन काम, वरना किस्त अटकना तय
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रकाश चंद जोशी
Updated Wed, 12 Jul 2023 11:25 AM IST
विज्ञापन
किसानों को कौन से काम करवाने जरूरी है?
- फोटो : Istock
Trending Videos
किसानों को कौन से काम करवाने जरूरी है?
- फोटो : Istock
कब आ सकती है किस्त?
- अब तक किसानों को 13 किस्त का लाभ मिल चुका है। वहीं, बात अगर 14वीं किस्त की करें और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई के किसी भी सप्ताह में ये किस्त जारी हो सकती है। हालांकि, अब तक सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों को कौन से काम करवाने जरूरी है?
- फोटो : istock
किस्त के लिए ये तीन काम जरूरी:-
पहला काम
- अगर आप पीएम किसान योजना से जुड़े हैं, तो आपके लिए जरूरी है कि आप ई-केवाईसी करवा ले। अगर आप इसे नहीं करवाते हैं, तो आप किस्त से हाथ धो बैठेंगे। इसलिए किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर खुद से या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर इस काम को पूरा करवा सकते हैं।
किसानों को कौन से काम करवाने जरूरी है?
- फोटो : Istock
दूसरा काम
- किस्त का लाभ पाने के लिए आपको भू-सत्यापन करवाना भी अनिवार्य है। अगर आप किसी कारण इस काम को अब तक नहीं करवा पाए हैं, तो तुरंत करवा लें। इसके लिए आप अपने नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं या फिर हेल्पलाइन नंबर से मदद ले सकते हैं।
विज्ञापन
किसानों को कौन से काम करवाने जरूरी है?
- फोटो : istock
तीसरा काम
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत अगर आप किस्त का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको आधार लिंकिंग करवानी पड़ेगी। अगर आप ये नहीं करवाते हैं, तो किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए इस काम को करवाने के लिए आप अपने बैंक की ब्रांच में जाकर इस काम को करवा सकते हैं।