सब्सक्राइब करें

Australia: अल्बनीज 21 साल में दूसरी बार PM बनने वाले पहले नेता; लिबरल पार्टी के जॉन हावर्ड के नाम था कीर्तिमान

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Sun, 04 May 2025 09:06 AM IST
सार

ऑस्ट्रेलिया के आम चुनाव में एंथनी अल्बनीज ने शानदार जीत दर्ज की। वे एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। आइए जानते हैं ऑस्ट्रेलियाई पीएम के बारे में रोचक तथ्य...

विज्ञापन
Australia: Anthony Albanese is the first leader to become Prime Minister for the second time in 21 years
anthony albanese - फोटो : Amar Ujala

ऑस्ट्रेलिया चुनाव में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है। चुनाव आयोग के मुताबिक 150 सीटों में से लेबर पार्टी को 89 सीटों पर, जबकि विपक्षी लिबरल-नेशनल गठबंधन को 36 सीटों पर जीत मिली है। हालांकि, वोटों की गिनती अभी जारी है। बहुमत के लिए 76 सीटों की जरूरत होती है। इस जीत के साथ ही एंथनी अल्बनीज 21 साल में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले नेता होंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्बनीज को जीत के लिए बधाई दी और कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए काम करते रहेंगे।



यह भी पढ़ें- Australia Election Result: एंथनी अल्बनीज दूसरी बार चुने गए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

Trending Videos
Australia: Anthony Albanese is the first leader to become Prime Minister for the second time in 21 years
anthony albanese - फोटो : PTI

इसे पहले 2004 में लिबरल पार्टी के जॉन हावर्ड लगातार दूसरी बार चुनाव जीते थे। वहीं, विपक्षी लिबरल-नेशनल गठबंधन के नेता पीटर डटन ने चुनाव में हार स्वीकार करते हुए कहा, हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हर तीन साल में चुनाव होते हैं। देश में 28 मार्च 2025 को संसद भंग कर दी गई थी। पिछली बार 2022 में हुए चुनाव में लेबर पार्टी को 77 और लिबरल-नेशनल गठबंधन को 58 सीटें मिली थीं। इस बार मुख्य मुकाबला प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन के लिबरल-नेशनल गठबंधन के बीच था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Australia: Anthony Albanese is the first leader to become Prime Minister for the second time in 21 years
anthony albanese - फोटो : PTI

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरह ही दो सदन हैं। ऊपरी सदन को सीनेट और निचले सदन को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स कहा जाता है। निचले सदन में बहुमत पाने वाली पार्टी या गठबंधन का नेता ही प्रधानमंत्री बनता है। इसकी 150 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हुई है। गिनती जारी है। निचले सदन के साथ ही ऊपर सदन की 76 में से 40 सीटों के लिए भी शनिवार को ही वोटिंग हुई। इस सदन में चुने गए सदस्यों का कार्यकाल 6 साल होता है। हर 3 साल में आधे सदस्य बदल जाते हैं।

Australia: Anthony Albanese is the first leader to become Prime Minister for the second time in 21 years
anthony albanese - फोटो : PTI

महंगाई से राहत दिलाने के लिए करूंगा काम : अल्बनीज
पीएम अल्बनीज ने कहा, मतदाताओं ने ऊंची कीमतों और आवास की कमी जैसी समस्याओं के बीच सरकार पर भरोसा जताया है। लोग जानते थे कि इनका कारण अंतरराष्ट्रीय असर था। मेरी पूरी कोशिश होगी कि नए कार्यकाल में मतदाताओं का भरोसा बनाए रखे हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि महंगाई और देश में बढ़ती आवास की समस्या के साथ तेज मुद्रा स्फीति से राहत दिलाऊंगा। उन्होंने कहा, मैं लोगों के भरोसे पर खरा उतरने के लिए काम करूंगा। मौजूदा सरकार को महामंदी की चुनौती से निपटना है। विशेषज्ञों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई निर्यातकों को 2022 में लेबर पार्टी के सत्ता में आने के बाद से हर साल 20 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो रहा है।

विज्ञापन
Australia: Anthony Albanese is the first leader to become Prime Minister for the second time in 21 years
anthony albanese - फोटो : PTI

देश भर में समर्थकों ने जश्न मनाया
ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग की ओर से पीएम अल्बनीज की जीत की घोषणा के बाद देश भर में लेबर समर्थकों ने जुलूस निकाला और अपने नेता के प्रति उत्साह जताया। सिडनी में जहां समर्थकों ने सड़कें जाम करके जीत का जश्न मनाया वहीं ब्रिस्बेन में विपक्षी नेता पीटर डटन के क्षेत्र में भी लेबर समर्थक सड़कों पर पार्टी का झंडा लेकर उतरे। हालांकि, लिबरल समर्थकों ने भी उम्मीद जताई है कि अगले तीन वर्षों में देश को महंगाई से मुक्ति मिल सकेगी।

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed