{"_id":"5b94e099867a557ebf6cb635","slug":"gambling-is-their-favorite-know-the-history-and-interesting-facts-about-country-haiti","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"जुआ खेलने का है बेहद शौक,जानिए हैती देश का इतिहास और रोचक बातें","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
जुआ खेलने का है बेहद शौक,जानिए हैती देश का इतिहास और रोचक बातें
न्यूज डेस्क,अमर उजाला
Updated Sun, 09 Sep 2018 02:28 PM IST
विज्ञापन
हैती देश
पश्चिमी गोलार्ध का देश हैती...कैरेबियन देशों में तीसरा सबसे बड़ा देश...अगर आप यहां आते हैं तो इतने रंगों से रुबरू होेंगे कि यहां के लोगों और संस्कृति के मूरीद हो जायेंगे। हैती का इतिहास जितना पुराना है उतनी ही संगीन है यहां की संस्कृति और परंपरायें। आईये तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं आपको हैती देश का एक झरोखा जो आपको यहां जाने और यहां की मस्ती भरे जीवन का अनुभव लेने को मजबूर कर देगा।
Trending Videos
हैती में लॉटरी के लिए पागलपन
लॉटरी का क्रेज
हैतीयन लोगों को जुआ का काफी शौक है । जानकार बताते हैं कि यहां की अर्थव्यवस्था बहुत ही कमजोर है। लोगों में स्थिर आय की कमी के कारण लॉटरी में लोगों की दिलचस्पी बढ़ जाती है। यहां के लोग का विश्वास है कि देवताओं का भाग्य है और,जैसे जब वे लॉटरी या अन्य तरीकों से जुआ पर पैसे डालना चाहते हैं, तो वे उम्मीद करते हैं कि देवता जीतने वाली संख्या की भविष्यवाणी करेंगे, और उनका भाग्य खुल जाएगा।
हैतीयन लोगों को जुआ का काफी शौक है । जानकार बताते हैं कि यहां की अर्थव्यवस्था बहुत ही कमजोर है। लोगों में स्थिर आय की कमी के कारण लॉटरी में लोगों की दिलचस्पी बढ़ जाती है। यहां के लोग का विश्वास है कि देवताओं का भाग्य है और,जैसे जब वे लॉटरी या अन्य तरीकों से जुआ पर पैसे डालना चाहते हैं, तो वे उम्मीद करते हैं कि देवता जीतने वाली संख्या की भविष्यवाणी करेंगे, और उनका भाग्य खुल जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कैमियन बस
सेकंड हैंड बसों का उपयोग
क्रिस्टोफर कोलंबस का एक स्मारक हैती की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस के सेंट्रल स्क्वायर पर है। यहां अमेरिका की सेकंड हैंड बसों का ज्यादा उपयोग किया जाता है, जिसे कमियन कहा जाता है। हैती के लोग कमियन का इस्तेमाल यातायात के लिए ज्यादातर करते हैं।
क्रिस्टोफर कोलंबस का एक स्मारक हैती की राजधानी पोर्ट-ओ-प्रिंस के सेंट्रल स्क्वायर पर है। यहां अमेरिका की सेकंड हैंड बसों का ज्यादा उपयोग किया जाता है, जिसे कमियन कहा जाता है। हैती के लोग कमियन का इस्तेमाल यातायात के लिए ज्यादातर करते हैं।
हैती देश
दुनिया में सबसे ज्यादा अनाथ बच्चे
हैती में दुनिया के किसी भी देश के अनाथ बच्चों का सबसे अधिक प्रतिशत है। साल 2010 में आए भूकंप से पहले, संयुक्त राष्ट्र का अनुमान था कि हैती में 4 लाख 30 हजार अनाथ बच्चे थे। अब ये संख्या और बढ़ने की आशंका है,विश्व की कई संस्थायें इन बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं।
हैती में दुनिया के किसी भी देश के अनाथ बच्चों का सबसे अधिक प्रतिशत है। साल 2010 में आए भूकंप से पहले, संयुक्त राष्ट्र का अनुमान था कि हैती में 4 लाख 30 हजार अनाथ बच्चे थे। अब ये संख्या और बढ़ने की आशंका है,विश्व की कई संस्थायें इन बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही हैं।
विज्ञापन
कोकोआ की खेती
अर्थव्यवस्था
हैती के उद्योग में पर्यटन, चीनी शोधन, वस्त्र, सीमेंट और आटा मिलिंग शामिल हैं। हैती कॉफी, तेल और कोकोआ भी निर्यात करता है।लगभग 79% हैती के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं
हैती के उद्योग में पर्यटन, चीनी शोधन, वस्त्र, सीमेंट और आटा मिलिंग शामिल हैं। हैती कॉफी, तेल और कोकोआ भी निर्यात करता है।लगभग 79% हैती के लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं