सब्सक्राइब करें

Joe Biden Leaves Office: 'लड़ाई नहीं छोड़ रहा', 50 साल के राजनीतिक करियर के बाद बाइडन ने छोड़ा वॉशिंगटन दफ्तर

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Tue, 21 Jan 2025 08:53 AM IST
सार

डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ लेने के कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति कार्यालय 'व्हाइट हाउस' की वेबसाइट नए रंग रूप में दिखी। उस पर 'अमेरिका इज बैक' का बैनर लगा है। ‘

विज्ञापन
Joe Biden Bids Farewell To Washington Office After 50 Years in Politics News in Hindi
Joe Biden - फोटो : PTI

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को अपने 50 साल से ज्यादा के राजनीतिक करियर का अंत किया। हालांकि, उन्होंने वादा किया कि हम लड़ाई नहीं छोड़ रहे हैं। बाइडन ने यह बयान रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले भाषण के दौरान डेमोक्रेटिक पूर्ववर्ती के हर काम को पूरी तरह से उलटने की प्रतिज्ञा करते हुए देखने के कुछ समय बाद दिया। इससे पहले उन्होंने ट्रंप के शपथग्रहण से पहले राष्ट्रपति पद को अलविदा कहा और अपने परिवार के साथ निजी जीवन में वापस लौटने के लिए कैलिफोर्निया के लिए उड़ान भरी।

Trending Videos
Joe Biden Bids Farewell To Washington Office After 50 Years in Politics News in Hindi
Donald Trump - फोटो : PTI

अमेरिका में सत्ता हस्तांतरण से पहले अंतिम घंटों में बाइडन ने ट्रंप के प्रति शिष्टाचार दिखाया। बाइडन ने ट्रंप को चार साल पहले चुनाव में हराकर ओवल ऑफिस से बाहर कर दिया था। इस दौरान ट्रंप ने 2020 के चुनाव में हार स्वीकारने से इनकार कर दिया था और 2021 में बाइडन को इन लम्हों से परहेज करने पर मजबूर कर दिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन
Joe Biden Bids Farewell To Washington Office After 50 Years in Politics News in Hindi
अमेरिका में राष्ट्रपति का शपथग्रहण - फोटो : PTI

कड़कड़ाती ठंड के दिन की शुरुआत बाइडन और उनकी पत्नी जिल की ओर से ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया का व्हाइट हाउस में पारंपरिक चाय पर स्वागत करने के साथ हुई। बाइडन ने ट्रंप से कहा कि घर में आपका स्वागत है। इसके बाद राजनीतिक दुश्मनी का इतिहास साझा करने वाले प्रतिद्वंद्वी एक लिमोसिन में सवार होकर कैपिटल पहुंचे, जहां ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।

Joe Biden Bids Farewell To Washington Office After 50 Years in Politics News in Hindi
Joe Biden - फोटो : PTI

इसके बाद ट्रंप ने देश को संबोधित किया। जैसे ही ट्रंप ने अपना संबोधन दिया, व्हाइट हाउस के कर्मचारियों ने बाइडन के बचे हुए सामान को हटाया और ट्रंप और उनके परिवार की वापसी का रास्ता साफ किया। ट्रंप के संबोधन के बाद नए राष्ट्रपति और उनकी पत्नी बाइडन को हेलीकॉप्टर के पास ले गए, जो कैपिटल ग्राउंड पर उनके स्टाफ के साथ विदाई समारोह के लिए ज्वाइंट बेस एंड्रयूज ले जाने के लिए इंतजार कर रहा था।

विज्ञापन
Joe Biden Bids Farewell To Washington Office After 50 Years in Politics News in Hindi
Donald Trump - फोटो : PTI

बाइडन ने अपने स्टाफ से कहा कि हम आपके बिना कुछ भी नहीं कर सकते थे। कोई भी राष्ट्रपति इतिहास में दर्ज होने वाले इस पल को पहले से नहीं चुन सकता है। हालांकि, उन्हें वह टीम चुनने का मौका मिलता है, जिसके साथ वे इतिहास में दर्ज होते हैं। हमने दुनिया की सबसे अच्छी टीम चुनी। हम पद छोड़ रहे हैं। हम लड़ाई नहीं छोड़ रहे हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed