{"_id":"6956305d199d13861d056d36","slug":"anti-gangster-task-force-arrests-four-accused-and-foils-targeted-firing-conspiracy-in-border-area-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: एजीटीएफ ने हथियार सहित पकड़े चार आरोपी, प्रभ दासूवाल और डोनी बल के इशारे पर करतेे थे काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: एजीटीएफ ने हथियार सहित पकड़े चार आरोपी, प्रभ दासूवाल और डोनी बल के इशारे पर करतेे थे काम
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 01 Jan 2026 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वे पहले भी विभिन्न मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है, जिनके आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंच बनाई जाएगी।
आरोपियों से बरामद हथियार
- फोटो : X @DGPPunjabPolice
विज्ञापन
विस्तार
एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब ने तरनतारन पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए सीमा क्षेत्र में लक्षित फायरिंग की साजिश को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से दो देसी पिस्तौल .32 बोर और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी विदेश में बैठे अपराधियों प्रभ दासूवाल और डोनी बल के इशारे पर काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी सीमा क्षेत्र में कुछ खास लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वे पहले भी विभिन्न मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है, जिनके आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंच बनाई जाएगी।
इस मामले में थाना सिटी तरनतारन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाए गए थे और साजिश के पीछे कौन-कौन लोग शामिल थे। आगे की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी विदेश में बैठे अपराधियों प्रभ दासूवाल और डोनी बल के इशारे पर काम कर रहे थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी सीमा क्षेत्र में कुछ खास लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। समय रहते कार्रवाई होने से एक बड़ी आपराधिक वारदात टल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वे पहले भी विभिन्न मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है, जिनके आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंच बनाई जाएगी।
इस मामले में थाना सिटी तरनतारन में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार कहां से लाए गए थे और साजिश के पीछे कौन-कौन लोग शामिल थे। आगे की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।