{"_id":"6228d190f9643f7a0928a880","slug":"aujla-tweeted-to-political-leaders-from-poland-regarding-drug-and-dada-betting-in-amritsar-amritsar-news-pkl444222692","type":"story","status":"publish","title_hn":"औजला ने अमृतसर में नशा और दड़ा सट्टा को लेकर पोलैंड से किया राजनीतिक नेताओं को ट्वीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
औजला ने अमृतसर में नशा और दड़ा सट्टा को लेकर पोलैंड से किया राजनीतिक नेताओं को ट्वीट
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृतसर। रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच पंजाब छात्राओं की वापसी को लेकर पोलैंड पहुंचे लोकसभा सदस्य गुरजीत सिंह औजला ने पंजाब विधानसभा चुनावों में मतदान की वोटों की गिनती से एक दिन पहले अमृतसर में नशा और दड़ा-सट्टा पर काबू करने को लेकर राजनीतिक नेताओं को ट्वीट किया है।
उन्होंने कहा कि 10 को नई सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस के डीजीपी को अमृतसर से नशा और दड़ा-सट्टा का खात्मा करने के लिए लिखे पत्र को ट्वीट के माध्यम से टैग किया है। डीजीपी को पत्र लिखे जाने के बाद उनके गांव में कुछ अंतर पड़ा पर शहरी और देहाती इलाके में यह लगातार जारी है। उन्होंने पोलैंड से जारी की गई वीडियो में चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भगवंत मान, सुखबीर बादल के साथ अन्य पार्टियों को ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने उक्त नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमृतसर शहरी और देहाती में अलकोहल, नशे और दड़ा-सट्टा की समस्या को खत्म करने के लिए काम करें।
औजला ने कहा कि जो मुख्यमंत्री बनेगा, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने आना है। फिलहाल तो सरकार किसी की नहीं थी, पुलिस को इसे खत्म कर देना चाहिए था। उन्होंने नेताओं को संबोधन में कहा कि वे यह ध्यान रखें जो डीजीपी लगाएं या पुलिस कमिश्नर लगाएं, वे यहां से इस समस्या को खत्म करें। सभी को अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस पर समय दिया है। उन्होंने कहा कि अमृतसर में ट्रैफिक की बहुत बड़ी समस्या है। यहां बहुत बड़ा ट्रैफिक माफिया काम कर रहा है। जो पैसे इकट्ठे करता है। नाजायज इंट्री होती है। दिन के समय ट्रैफिक को बहाल करने की कोई कोशिश नहीं की जाती बल्कि बड़े वाहनों से हर नाके पर पैसे वसूले जाते हैं। गुरु नगरी से बाहर से लोग आते हैं तो उनसे पैसे वसूले जाते हैं। इसका बाहर से आने वालों पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि वे दो दिन में वापस भारत पहुंच जाएंगे और इस पर आकर काम शुरू कर देंगे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि 10 को नई सरकार बन जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस के डीजीपी को अमृतसर से नशा और दड़ा-सट्टा का खात्मा करने के लिए लिखे पत्र को ट्वीट के माध्यम से टैग किया है। डीजीपी को पत्र लिखे जाने के बाद उनके गांव में कुछ अंतर पड़ा पर शहरी और देहाती इलाके में यह लगातार जारी है। उन्होंने पोलैंड से जारी की गई वीडियो में चरणजीत सिंह चन्नी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, भगवंत मान, सुखबीर बादल के साथ अन्य पार्टियों को ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने उक्त नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अमृतसर शहरी और देहाती में अलकोहल, नशे और दड़ा-सट्टा की समस्या को खत्म करने के लिए काम करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
औजला ने कहा कि जो मुख्यमंत्री बनेगा, सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक होने आना है। फिलहाल तो सरकार किसी की नहीं थी, पुलिस को इसे खत्म कर देना चाहिए था। उन्होंने नेताओं को संबोधन में कहा कि वे यह ध्यान रखें जो डीजीपी लगाएं या पुलिस कमिश्नर लगाएं, वे यहां से इस समस्या को खत्म करें। सभी को अंतरराष्ट्रीय ड्रग दिवस पर समय दिया है। उन्होंने कहा कि अमृतसर में ट्रैफिक की बहुत बड़ी समस्या है। यहां बहुत बड़ा ट्रैफिक माफिया काम कर रहा है। जो पैसे इकट्ठे करता है। नाजायज इंट्री होती है। दिन के समय ट्रैफिक को बहाल करने की कोई कोशिश नहीं की जाती बल्कि बड़े वाहनों से हर नाके पर पैसे वसूले जाते हैं। गुरु नगरी से बाहर से लोग आते हैं तो उनसे पैसे वसूले जाते हैं। इसका बाहर से आने वालों पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि वे दो दिन में वापस भारत पहुंच जाएंगे और इस पर आकर काम शुरू कर देंगे।