{"_id":"694e66cdcf667c834f0fd67a","slug":"amritpal-singh-arrested-accused-of-firing-in-police-encounter-in-amritsar-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमृतपाल गिरफ्तार: अमृतसर में एनकाउंटर, आरोपी ने एएसआई पर की फायरिंग, पुलिस की गोली से घायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
अमृतपाल गिरफ्तार: अमृतसर में एनकाउंटर, आरोपी ने एएसआई पर की फायरिंग, पुलिस की गोली से घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Dec 2025 04:13 PM IST
सार
पंजाब के अमृतसर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में आरोपी अमृतपाल घायल हुआ है, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी के खिलाफ एक व्यक्ति पर फायरिंग का मामला दर्ज है।
विज्ञापन
जानकारी देते अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर में 22 दिसंबर को जसपाल नाम के व्यक्ति पर हमला हुआ था। पीड़ित पर कार सवार ने दो गोलियां चलाई थी। इस हमले में वह घायल हुआ। पुलिस ने इस हमले के आरोपी अमृतपाल सिंह गिरफ्तार किया था।
Trending Videos
गोलीकांड के मुख्य आरोपी अमृतपाल को गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस उसे हथियार की बरामदगी के लिए लेकर गई, तो आरोपी ने अचानक पुलिस टीम पर ही गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायर किया, जिसमें आरोपी घायल हो गया और उसे काबू कर लिया गया। यह सनसनीखेज घटना छेहर्टा इलाके में सामने आई है। आरोपी का नाम अमृतपाल सिंह है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 22 दिसंबर 2025 को गुरु रामदास कॉलोनी, छेहर्टा निवासी जसपाल सिंह अपने दोस्त सिमरनजीत की दुकान पर मौजूद था। इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते अमृतपाल सिंह उर्फ रोनी और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी नियाणा वहां पहुंचे। हरप्रीत कार चला रहा था, जबकि अमृतपाल पिस्तौल से लैस था। अमृतपाल ने जसपाल सिंह पर जान से मारने की नीयत से दो गोलियां चलाईं, जो उसके दोनों पैरों में लगीं। घायल ने पास के एक घर में छिपकर जान बचाई, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद थाना छेहर्टा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर मारहियां रोड स्थित कूड़ा डंप के पास हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस टीम पहुंची। इसी दौरान आरोपी ने एएसआई जैबीर सिंह पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में एएसआई तलविंदर सिंह ने सरकारी हथियार से गोली चलाई, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी को तुरंत काबू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से .30 बोर की पिस्तौल और एक एक्सयूवी-500 कार बरामद की है। दूसरा आरोपी हरप्रीत सिंह फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
#WATCH अमृतसर, पंजाब: अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा, "22 दिसंबर को एक जसपाल नाम के व्यक्ति ने रिपोर्ट की थी कि एक गाड़ी में आकर उस पर 2 फायर किए गए हैं। इस हमले में वह घायल हुआ और उसने बताया कि इस हमले में अमृतपाल रौनी और हरप्रीत उर्फ हैप्पी है। उस दिन से यह… pic.twitter.com/LkQgfVo7i0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2025