{"_id":"694e5c21dfdfad7bc30f9bc3","slug":"twelve-accused-arrested-who-were-absconding-in-three-murder-cases-in-bathinda-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"बठिंडा डबल मर्डर केस: पांच आरोपियों समेत 12 गिरफ्तार, तीन हत्या मामले में फरार थे आरोपी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बठिंडा डबल मर्डर केस: पांच आरोपियों समेत 12 गिरफ्तार, तीन हत्या मामले में फरार थे आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Dec 2025 03:28 PM IST
सार
पंजाब के बठिंडा की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में शामिल कुल 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पांच आरोपी ऐसे हैं जिन्होंने दो सगे भाईयों की हत्या की थी।
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
बठिंडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जहां एक दोहरी हत्या मामले में वांछित पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, वहीं दो अन्य हत्या मामलों में फरार चल रहे सात आरोपितों को भी पकड़ा है। बठिंडा पुलिस ने गंभीर अपराधों में वांछित कुल 12 आरोपितों को तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
एसपी सिटी नरेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पिछले कुछ समय के दौरान बठिंडा शहर में तीन हत्याएं हुई थीं, जिनमें वांछित 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। 13 नवंबर 2025 को धोबियाना बस्ती में झगड़ा हुआ था, जिसमें दो सगे भाइयों धर्मिंदर सिंह और जतिंदर सिंह की कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बठिंडा पुलिस ने इस दौरान हत्या में वांछित आरोपी गुरमन सिंह और नूरजोत सिंह उर्फ नूर को दिल्ली से गिरफ्तार किया, जबकि प्रिंस अमली को हरियाणा से और सुखप्रीत सिंह चोचो को जालंधर से पकड़ा गया। इसी मामले में वांछित विस्की को बठिंडा की धोबियाना बस्ती से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि दोनों सगे भाइयों की हत्या के बाद आरोपित अलग-अलग स्थानों पर जाकर छिप गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बठिंडा पुलिस लगातार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी। इसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने दिल्ली, हरियाणा, जालंधर और बठिंडा में छापेमारी कर पांचों आरोपियों को काबू कर लिया।
एसपी सिटी ने बताया कि इसके अलावा बठिंडा पुलिस ने विभिन्न अपराधों और दो हत्या मामलों में वांछित आठ अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। ये आरोपी हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड और तमिलनाडु में छिपे हुए थे। पुलिस टीमों ने इन राज्यों में छापेमारी कर विभिन्न हत्या मामलों और अन्य गंभीर अपराधों में वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इन आरोपितों ने महावीर और शिवम उर्फ नौजवान की हत्या की थी। थाना सिविल लाइन में दर्ज मामले में चार आरोपित फरार चल रहे थे। बठिंडा पुलिस लगातार उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और तमिलनाडु में छापेमारी कर करण, निवासी गांव उलौली, जिला खड़गई (बिहार) को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया, जबकि मनोज कुमार को तमिलनाडु से पकड़ा गया। इसी तरह एक अन्य मामले में वांछित सुखप्रीत सिंह चोचो को जालंधर से और प्रिंस भैया को बठिंडा से गिरफ्तार किया गया। अपराध करने के बाद ये आरोपी अलग-अलग स्थानों पर छिपकर रह रहे थे।
एसपी सिटी ने बताया कि इसके अलावा थाना सिविल लाइन में मार्च 2025 के दौरान दर्ज मामले में फरार चल रहे अनुज कुमार, निवासी बेअंत नगर बठिंडा को बीकानेर से और सन्नी काला को मोहाली से गिरफ्तार किया गया है। अपराध के बाद ये आरोपी उक्त स्थानों पर छिपे हुए थे। इसी तरह 5 जून 2025 के दौरान थाना सिविल लाइन में दर्ज मामले में वांछित आरोपियों को भी विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में प्रिंस भैया (बठिंडा), करण (गांव उलौली, उत्तराखंड), अनुज कुमार (बीकानेर), ऋतिक कुमार उर्फ रिक्की (मोहाली), राज अतुल (बठिंडा) और अभिषेक मुर्गा (बठिंडा) को गिरफ्तार किया गया है।
अलग-अलग स्थानों पर छिपे हुए थे आरोपी
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी बठिंडा में क्राइम के बाद अलग-अलग जगहों पर छिपे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बठिंडा पुलिस द्वारा अंतरराज्यीय कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इसमें व्यापक अंतरराज्यीय समन्वय, तकनीकी निगरानी, सीडीआर विश्लेषण, आईपी ट्रैकिंग और लगातार निगरानी शामिल रही। एसपी सिटी ने गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को बठिंडा पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि बताया।