{"_id":"695e004fe475c4d5850fd204","slug":"encounter-drug-smugglers-and-tarn-taran-police-two-smugglers-injured-heroin-drug-money-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: तरनतारन में ड्रग तस्करों-पुलिस के बीच मुठभेड़, दो तस्कर घायल; हेरोइन-ड्रग मनी बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: तरनतारन में ड्रग तस्करों-पुलिस के बीच मुठभेड़, दो तस्कर घायल; हेरोइन-ड्रग मनी बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, तरनतारन (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 07 Jan 2026 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार
डीएसपी डिटेक्टिव जगजीत सिंह ने बताया कि गांव जस-मस्तपुर ड्रेन के पास पुलिस पार्टी ने फॉरच्यूनर गाड़ी में सवार लोगों को रुकने का इशारा किया था। पुलिस के रोकने पर गाड़ी सवार तस्करों ने उन पर हमला कर दिया।
तरनतारन में मुठभेड़
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
तरनतारन में देर रात ड्रग तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग में दो तस्कर घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उनके पास से 770 ग्राम हेरोइन, 59 हजार रुपये ड्रग मनी, एक पिस्टल और एक फॉरच्यूनर गाड़ी बरामद की है। घटना जस-मस्तपुर पुल के पास हुई।
डीएसपी डिटेक्टिव जगजीत सिंह ने बताया कि गांव जस-मस्तपुर ड्रेन के पास पुलिस पार्टी ने फॉरच्यूनर गाड़ी में सवार लोगों को रुकने का इशारा किया था। पुलिस के रोकने पर गाड़ी सवार तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान एएसआई किरपाल सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।
घायल ड्रग तस्करों की पहचान गांव सुर सिंह के अवतार सिंह बाबा बस्सी और तरनतारन के जजप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अवतार सिंह बाबा के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन तरनतारन में मामला दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
डीएसपी डिटेक्टिव जगजीत सिंह ने बताया कि गांव जस-मस्तपुर ड्रेन के पास पुलिस पार्टी ने फॉरच्यूनर गाड़ी में सवार लोगों को रुकने का इशारा किया था। पुलिस के रोकने पर गाड़ी सवार तस्करों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान एएसआई किरपाल सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल ड्रग तस्करों की पहचान गांव सुर सिंह के अवतार सिंह बाबा बस्सी और तरनतारन के जजप्रीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अवतार सिंह बाबा के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सिटी पुलिस स्टेशन तरनतारन में मामला दर्ज कर लिया है।