सब्सक्राइब करें

Punjab:दो बेटियों-पत्नी की हत्या, फिर खुद को मारी गोली...सबसे पहले किसने देखी चार लाशें, पड़ोसी ने क्या बताया?

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Thu, 08 Jan 2026 05:14 PM IST
सार

पंजाब के फिरोजपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के एक प्रसिद्ध सैलून संचालक अमनदीप सिंह ने अपने पूरे परिवार को गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को शूट कर जान दे दी। 

विज्ञापन
Salon owner killed his two daughters and wife before shooting himself in Ferozepur side story
सैलून मालिक का पूरा परिवार। (फाइल फोटो) - फोटो : संवाद

पंजाब के फिरोजपुर में सैलून मालिक ने दो मासूम बेटियों और पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी जान दे दी। यह दिल दहला देने वाली घटना फिरोजपुर के हरमन नगर में हुई है। सैलून मालिक ने पहले 10 साल व 6 साल की बेटियों और पत्नी की गोली मारी। उसके बाद खुद को भी शूट कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।



हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सैलून मालिक अमनदीप सिंह ने पूरे परिवार को खत्म क्यों किया। इस घटना के पीछे बहुत सारे सवाल हैं, जिनका पता लगाने में पुलिस विभाग जुट गया है। सूचना मिलते ही एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाने के साथ ही जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। 

Trending Videos
Salon owner killed his two daughters and wife before shooting himself in Ferozepur side story
सैलून मालिक अमनदीप सिंह और बेटियां। (फाइल) - फोटो : संवाद

एसएसपी ने बताया कि वीरवार सुबह हरमन नगर निवासी अमनदीप सिंह अपनी दो छोटी बेटियों (मनवीर कौर व प्रनीत कौर) और पत्नी जसवीर कौर की गोली मारकर हत्या कर दी है। उसके बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
Salon owner killed his two daughters and wife before shooting himself in Ferozepur side story
पत्नी के साथ अमनदीप सिंह (फाइल) - फोटो : संवाद

एसएसपी ने बताया कि अमनदीप के घर का दरवाजा बंद था। पड़ोसी कर्मजीत सिंह ने देखा कि अमनदीप के बच्चे सुबह खेलने के लिए घर से बाहर नहीं निकले हैं। अमनदीप सिंह के परिवार का कोई भी सदस्य बाहर नहीं आया तो पड़ोसी कर्मजीत को शक हुआ। उसने सबसे पहले अमनदीप के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उसने अन्य पड़ोसियों को बुलाया और किसी तरह दरवाजा खोला। अंदर देखा कि दोनों मासूम बेटियों के साथ परिवार के चारों लोगों की लाशें पड़ी हैं। अमनदीप के हाथ में पिस्तौल थी।

Salon owner killed his two daughters and wife before shooting himself in Ferozepur side story
अमनदीप सिंह का पूरा परिवार (फाइल फोटो) - फोटो : संवाद

एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर देखा जा रहा है कि क्या यह अमनदीप ने खुद सभी को गोली मारी है या फिर किसी व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है। प्रत्येक एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है। फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। एसएसपी ने कहा कि गोली मारने के कारणों का पता नहीं चला है।

विज्ञापन
Salon owner killed his two daughters and wife before shooting himself in Ferozepur side story
अमनदीप सिंह और पत्नी की फाइल फोटो। - फोटो : संवाद

उधर, पड़ोसी काबल सिंह ने बताया कि ये रात की घटना है। लेकिन सुबह जब पता चला जब परिवार का कोई भी सदस्य सुबह साढ़े 10 बजे तक बाहर नहीं निकाला। जबकि अमनदीप मिलनसार व्यक्ति था। ऐसा कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चला है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed