Bihar News: हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा, ट्रेन से गिरने पर युवक के दोनों पैर कटे
हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय हुए हादसे ने एक युवा की जिंदगी को हमेशा के लिए बदल दिया। घर लौटते वक्त संतुलन बिगड़ने से युवक ट्रेन की चपेट में आ गया।
विस्तार
वैशाली जिले के हाजीपुर जंक्शन पर बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। प्लेटफार्म नंबर चार पर बगहा इंटरसिटी मेमू एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवक फिसलकर नीचे गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में युवक के दोनों पैर कट गए। घटना के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया।
घायल युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के किरतपुर राजाराम गांव निवासी सुरेश शाह के 25 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि धर्मेंद्र हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड स्थित एक दवा दुकान में काम करता था। काम खत्म करने के बाद वह बुधवार शाम अपने घर लौटने के लिए हाजीपुर स्टेशन पहुंचा था।
ये भी पढ़ें- Bihar: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे सरावगी, शराबबंदी व कानून-व्यवस्था पर जानें क्या बोले?
जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार प्लेटफार्म संख्या चार पर खड़ी बगहा इंटरसिटी मेमू एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह संतुलन खो बैठा, जिससे वह सीधे ट्रेन के नीचे आ गया और उसके दोनों पैर कट गए। घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस और यात्रियों की मदद से घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में आरपीएफ के राकेश कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया।