35 लाख रुपये के आभूषण चोरी के मामले में उज्जैन पुलिस ने महज चंद घंटे में ही आरोपी का पता लगा लिया है। आरोपी ने उधारी के रुपये चुकाने के लिए अपने पड़ोसी के घर में ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया था। पुलिस ने पूरे मामले की विवेचना करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
7 जनवरी को मयूर कृष्णानी, निवासी ओमसाई अपार्टमेंट, नीलगंगा, उज्जैन ने थाना नीलगंगा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 31 दिसम्बर को उन्होंने दो लॉकरों में सुरक्षित रखे सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के एवं नकद राशि आवश्यकता होने पर जब निकाले तो दोनों लॉकर खाली पाए गए। इस मामले में थाना नीलगंगा में अपराध क्रमांक 08/26, धारा 331(3), 305 (a) बीएनएस के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की ओर जिसमें पुलिस को पता चला कि चोरी की घटना में किसी भी प्रकार का ताला तोड़े जाने के कोई चिह्न नहीं पाए गए, जिससे यह पता चला कि घटना किसी परिचित अथवा घर में नियमित रूप से आने-जाने वाले व्यक्ति द्वारा अंजाम दिया गया।
ये भी पढ़ें- भागीरथपुरा दूषित मामले में कांग्रेस घेरेगी भाजपा को, 11 को न्याय यात्रा इंदौर में
पुलिस ने जब मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया तो पता चला की मयूर कृष्णानी के निवास स्थल के समीप रहने वाला लविश टहलवानी पिता प्रेम उर्फ पुरुषोत्तम टहलवानी, उम्र 23 वर्ष, निवासी 103, ओम साई ओम मल्टी, अलखधाम नगर, उज्जैन हाल के दिनों में बाजार से लिया गया भारी कर्ज अल्प समय में चुका रहा है। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना दिनांक और समय पर फरियादी के घर में लॉकर से चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अत्यधिक कर्ज के चलते काफी परेशान था। उक्त परेशानी के चलते उसने अपने पड़ोसी मयूर कृष्णवाणी के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
यह माल हुआ बरामद
आरोपी के कथन के आधार पर पुलिस ने उसके निवास से कुल 230 ग्राम सोने के आभूषण, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रुपये हैं, उनको विधिवत जब्त किया है।