Indore love Jihad Case: इंस्टा पर अजय बनकर सलमान ने बुना था प्रेम का जाल, आरोपी गिरफ्तार; जानें कैसे खुली पोल?
इंदौर में पहचान छिपाकर शादी का झांसा देने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में एक युवक को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आरोपी खुद को अजय बताकर दोस्ती करता था, जबकि उसका असली नाम सलमान है और वह पहले से शादीशुदा है।
विस्तार
इंदौर में एक युवती से कथित धोखाधड़ी और पहचान छिपाकर संबंध बनाने के मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी की पहचान सलमान के रूप में हुई है, जो खुद को अजय बताकर हिंदू युवतियों से दोस्ती करता था।
आरोपी हरियाणा का निवासी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, उसने इंदौर निवासी एक शादीशुदा युवती से दोस्ती की। युवती अपने पति से अलग रहकर इंदौर में रह रही थी। आरोपी ने युवती को शादी का भरोसा दिया और उसे हरियाणा ले जाकर करीब दो माह तक अपने साथ रखा। इस दौरान शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शादी की बात की तो आरोपी टालमटोल करने लगा। बाद में उसे पता चला कि सलमान पहले से शादीशुदा है और उसने अपनी पहचान भी छिपाई थी।
पत्नी से बातचीत के बाद हुआ खुलासा
पीड़िता ने बताया कि सलमान से मुलाकात के दौरान उसके मोबाइल पर बार-बार रोशनी खान नाम की महिला का फोन आता था। पूछने पर आरोपी बात टाल देता था। संदेह होने पर युवती ने उसके मोबाइल से नंबर लेकर रोशनी खान से संपर्क किया, तब पता चला कि वह सलमान की पत्नी है और आरोपी का असली नाम सलमान है, अजय नहीं।
ये भी पढ़ें- MP: सुसाइड नोट ने खोली सच्चाई? पुलिस प्रताड़ना के आरोपों के बीच युवक की आत्महत्या से मचा हड़कंप; अब आगे क्या?
धर्म परिवर्तन की शर्त और धमकी का आरोप
पीड़िता के अनुसार, जब उसने सलमान से इस बारे में सवाल किया तो उसने पत्नी को तलाक देने की बात कही, लेकिन शादी के लिए धर्म परिवर्तन की शर्त रख दी। इसके बाद युवती ने उससे संपर्क बंद कर दिया। आरोप है कि इसके बाद सलमान ने युवती को फोटो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया।
हिंदू संगठन की मदद से पकड़ा गया आरोपी
पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को दी। इसके बाद योजना के तहत आरोपी को युवती से मिलने के लिए इंदौर बुलाया गया। जैसे ही सलमान युवती से मिलने पहुंचा, वहां मौजूद संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X