Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Chittorgarh News
›
Two days ago, a cart was vandalized to collect weekly dues; the police took out a procession of the accused.
{"_id":"695fdc0a71ba36da8f09864c","slug":"two-days-ago-a-cart-was-vandalized-to-collect-weekly-dues-the-police-took-out-a-procession-of-the-accused-chittorgarh-news-c-1-1-noi1458-3821949-2026-01-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chittorgarh: हफ्ता वसूली पर पुलिस की सख्ती, ठेले में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस; मंगवाई माफी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chittorgarh: हफ्ता वसूली पर पुलिस की सख्ती, ठेले में तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों का निकाला जुलूस; मंगवाई माफी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चित्तौड़गढ़ Published by: चित्तौड़गढ़ ब्यूरो Updated Fri, 09 Jan 2026 08:12 AM IST
चित्तौड़गढ़ शहर में हफ्ता वसूली के लिए हाथ ठेले पर तोड़फोड़ और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना दो दिन पहले राजीव गांधी पार्क के पास हुई थी। पुलिस ने अपराधियों के मन से खौफ खत्म करने के उद्देश्य से उसी चौराहे पर आरोपियों का जुलूस भी निकाला, जहां उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने मात्र 200 रुपये की रंगदारी के लिए एक हाथ ठेले को निशाना बनाया था।
पुलिस उप अधीक्षक चित्तौड़गढ़ बृजेश सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व राजीव गांधी पार्क क्षेत्र में हाथ ठेला चलाने वाले शंकरलाल डांगी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि मोहन, धनराज, उदयराम गुर्जर सहित नेनू, राहुल जायसवाल और 7-8 अन्य लोग लंबे समय से उसे धमकाकर हफ्ता वसूली कर रहे थे। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर कई बार उससे 200-200 रुपये की वसूली की थी।
मंगलवार रात आरोपियों ने प्रार्थी के चेतक पानी-पुड़ी के ठेले पर हमला कर दिया। आरोपियों ने ठेले में जमकर तोड़फोड़ की और सारा सामान सड़क पर बिखेर दिया। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और शिकायत के आधार पर आरोपियों को नामजद किया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उदयलाल गुर्जर, दिनेश भील सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से गहन अनुसंधान में जुटी हुई है।
पुलिस उप अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि हमले के कुछ ही देर बाद उदयलाल गुर्जर को पकड़ लिया गया था, जबकि अन्य की तलाश लगातार जारी थी। अब तक उदयलाल गुर्जर के साथ घनश्याम गिरी, ईश्वर और दिनेश भील को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य नामजद आरोपियों, जिनमें मोहन गुर्जर भी शामिल है, की तलाश जारी है। पुलिस हमले में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास भी कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।