{"_id":"695f975cfc0b521a100ac139","slug":"sirin-laws-put-pressure-on-me-to-do-immoral-acts-roorkee-news-c-5-1-drn1027-874186-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: साहब...ससुरालवाले बनाते हैं अनैतिक कार्य करने का दबाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: साहब...ससुरालवाले बनाते हैं अनैतिक कार्य करने का दबाव
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली क्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने अपने पति, सास और ननद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व अनैतिक कार्य का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसकी शादी 19 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के देवबंद निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता से हैसियत से बढ़कर खर्च करते हुए जरूरत का सभी सामान दिया था लेकिन शादी के दो दिन बाद ही ससुरालियों ने दहेज में बाइक और दो लाख नकद के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
वर्ष 2024 में उसने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन ससुराल वाले अक्सर उसकी पिटाई कर प्रताड़ित करते रहते थे। आरोप है कि ससुराल वाले उस पर अनैतिक कार्य करने के लिए दबाव बनाते थे। उसकी सास के साथ कुछ लोग उसके घर तक पहुंचे। कई बार पिटाई कर उसे घर से निकाला गया लेकिन लोकलाज के कारण वह सब कुछ सहन करती रही।
उसके ससुरालवालों का व्यवहार नहीं बदला। करीब तीन महीने पहले प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गई। उसके पति और सास व ननद दहेज में बाइक और नकद लाने पर ही उसे ससुराल में आने देने की बात कह रहे हैं। विवाहिता के प्रार्थनापत्र पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर उसके पति, सास और ननद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
लक्सर कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि उसकी शादी 19 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद के देवबंद निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता से हैसियत से बढ़कर खर्च करते हुए जरूरत का सभी सामान दिया था लेकिन शादी के दो दिन बाद ही ससुरालियों ने दहेज में बाइक और दो लाख नकद के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ष 2024 में उसने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन ससुराल वाले अक्सर उसकी पिटाई कर प्रताड़ित करते रहते थे। आरोप है कि ससुराल वाले उस पर अनैतिक कार्य करने के लिए दबाव बनाते थे। उसकी सास के साथ कुछ लोग उसके घर तक पहुंचे। कई बार पिटाई कर उसे घर से निकाला गया लेकिन लोकलाज के कारण वह सब कुछ सहन करती रही।
उसके ससुरालवालों का व्यवहार नहीं बदला। करीब तीन महीने पहले प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गई। उसके पति और सास व ननद दहेज में बाइक और नकद लाने पर ही उसे ससुराल में आने देने की बात कह रहे हैं। विवाहिता के प्रार्थनापत्र पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर उसके पति, सास और ननद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।