Hindi News
›
Video
›
Uttarakhand
›
Roorkee News
›
Roorkee: A multi-purpose camp will be organized in Dhandera on January 12th to mark the birth centenary of Atal Bihari Vajpayee.
{"_id":"6960004001bed79f08040e46","slug":"video-roorkee-a-multi-purpose-camp-will-be-organized-in-dhandera-on-january-12th-to-mark-the-birth-centenary-of-atal-bihari-vajpayee-2026-01-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Roorkee: अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर 12 जनवरी को लगेगा ढंढेरा में बहुउद्देशीय शिविर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee: अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर 12 जनवरी को लगेगा ढंढेरा में बहुउद्देशीय शिविर
बृहस्पतिवार को रुड़की स्थित जिला पंचायत क्षेत्र कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह उर्फ किरण चौधरी ने जिला पंचायत के करीब तीन साल के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को बताया और भविष्य के विकास को लेकर किए जाने वाले कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी। वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर 12 जनवरी को ढंढेरा में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिविर में करीब 28 विभागों के अधिकारी यहां पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। बताया कि इस बहुउद्देशीय शिविर में सीएम पुष्कर सिंह धामी और पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज के पहुंचने की भी संभावना रहेगी। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान करीब तीन साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और आस्था से जुड़े कार्यों के तहत जिले के अधिकांश रविदास मंदिरों और अंबेडकर पार्कों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया गया। इसके साथ ही अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों के विकास पर भी ध्यान दिया गया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करते हुए कई राजस्व ग्राम सभाओं में श्मशान घाटों पर शेड और वहां तक पहुंचने के लिए रास्तों का निर्माण कराया गया। स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में ग्राम हद्दीवाला, मुजाहिदपुर, सतीवाला में अत्याधुनिक कूड़ा निस्तारण संयंत्र स्थापित किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।