{"_id":"695fa59c7394f5649e040c2d","slug":"video-rayabral-pahaca-madalyakata-na-btha-ka-narakashhanae-kara-thakha-sir-karaya-ka-paragata-abhayana-calna-ka-thaya-narathasha-2026-01-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"रायबरेली पहुंचे मंडलायुक्त ने बूथों का निरीक्षण कर देखी SIR कार्य की प्रगति, अभियान चलाने का दिया निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायबरेली पहुंचे मंडलायुक्त ने बूथों का निरीक्षण कर देखी SIR कार्य की प्रगति, अभियान चलाने का दिया निर्देश
रायबरेली में मंडलायुक्त (रोल ऑब्जर्वर) विजय विश्वास पंत ने बृहस्पतिवार को वोटर लिस्ट के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति जांची। अधिकारियों के साथ बैठक करके त्रुटि रहित वोटर लिस्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंनें सदर, बछरावां, हरचंदपुर और सरेनी के कई बूथों पर पहुंचकर नो मैपिंग वाले मतदाताओं के संबंध में समीक्षा की।
इस दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि एपिक रेशियों कम हो गया है। उसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। शिफ्टेड व शादी के बाद दूसरे जिले से आईं लड़कियां फार्म भरकर वोटरलिस्ट में अपना नाम बढ़वाएं। जिले में अभियान शुरू कराया गया है। 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके सभी युवाओं को वोटर बनाया जाएगा। ट्रांसफर होकर या शादी के बाद जो भी यहां आए हैं, वे पहले वाले स्थान से कटवाकर यहां की मतदाता सूची में अपना नाम बढ़वा सकते हैं।
उन्होंने जीआईसी में अभियान का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मंडलायुक्त ने कहा कि समय से आपत्तियां दर्ज करवा दें। ताकि, उनका निस्तारण किया जा सके। उन्होंने बछरावां के पीठन, हरचंदपुर के छतैया, सरेनी के गणेश विद्यालय इंटर कॉलेज ऐहार बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ से कार्यों की जानकारी ली।
इस मौके पर डीएम हर्षिता माथुर, एसपी डॉ. यशवीर सिंह, सीडीओ अंजूलता, अपर आयुक्त राकेश कुमार पटेल, एडीएम सिद्धार्थ, एसडीएम सदर प्रफुल्ल कुमार शर्मा, एसडीएम महराजगंज गौतम सिंह, एसडीएम सलोन चंद्र प्रकाश गौतम, एसडीएम लालगंज मिथिलेश त्रिपाठी, एसडीएम डलमऊ सतेंद्र सिंह, एसडीएम ऊंचाहार राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।