{"_id":"695ff80e0195c72c580d63dd","slug":"factory-worker-cyber-cheated-rs-37000-stolen-from-his-account-roorkee-news-c-5-1-drn1027-874903-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: फैक्टरीकर्मी से साइबर ठगी, खाते से 37 हजार उड़ाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: फैक्टरीकर्मी से साइबर ठगी, खाते से 37 हजार उड़ाए
विज्ञापन
विज्ञापन
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक फैक्टरीकर्मी को झांसा देकर साइबर ठग ने उसके खाते से 37 हजार ठग लिए। ठग ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर मोबाइल पर लिंक भेजा था। खाते से रुपये निकलने का संदेश आने पर पीड़ित को ठगी का पता चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
साउथ सिविल लाइंस निवासी पंकज सिडकुल स्थित एक फैक्टरी में कार्यरत है। बृहस्पतिवार सुबह फैक्टरी जाने की तैयारी के दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि नए साल के कारण डेबिट कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन न होने पर कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
इसपर पंकज झांसे में आ गए। ठग ने ऑनलाइन सत्यापन का प्रस्ताव दिया और आधार कार्ड की जानकारी मांगी। पीड़ित ने आधार कार्ड की डिटेल भेज दी। इसके बाद ठग ने मोबाइल पर लिंक भेजकर उसे खोलने और प्राप्त ओटीपी साझा करने के लिए कहा। ओटीपी साझा करते ही कुछ देर में खाते से 37 हजार रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आ गया। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि रकम किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। पीड़ित ने सिविल लाइंस कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
साउथ सिविल लाइंस निवासी पंकज सिडकुल स्थित एक फैक्टरी में कार्यरत है। बृहस्पतिवार सुबह फैक्टरी जाने की तैयारी के दौरान उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा कि नए साल के कारण डेबिट कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन न होने पर कार्ड ब्लॉक हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसपर पंकज झांसे में आ गए। ठग ने ऑनलाइन सत्यापन का प्रस्ताव दिया और आधार कार्ड की जानकारी मांगी। पीड़ित ने आधार कार्ड की डिटेल भेज दी। इसके बाद ठग ने मोबाइल पर लिंक भेजकर उसे खोलने और प्राप्त ओटीपी साझा करने के लिए कहा। ओटीपी साझा करते ही कुछ देर में खाते से 37 हजार रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आ गया। बैंक से जानकारी लेने पर पता चला कि रकम किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। पीड़ित ने सिविल लाइंस कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।