सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Rajasthan ›   Bhilwara News ›   prostitution racket was being run at spa center in Bhilwara police laid trap and busted operation

Bhilwara: स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने जाल बिछाकर किया पर्दाफाश

डेस्क न्यूज, अमर उजाला, भीलवाड़ा Published by: प्रशांत तिवारी Updated Thu, 08 Jan 2026 04:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Bhilwara: भीलवाड़ा पुलिस ने जाल बिछाकर शहर में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने पहले अपने एक सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा और फिर सबूत मिलने के बाद छापा मारा।

 

prostitution racket was being run at spa center in Bhilwara police laid trap and busted operation
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भीलवाड़ा शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। देर रात पटेल नगर स्थित मानसरोवर झील के पास संचालित मानसरोवर सैलून एंड स्पा सेंटर पर छापा मारकर पुलिस ने पांच युवतियों सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया। 
Trending Videos


लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी शिकायत 
सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम (पीटा एक्ट) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रतापनगर थाना पुलिस को लंबे समय से स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने जाल बिछाकर किया पर्दाफाश
पुलिस उप अधीक्षक (सिटी) सज्जन सिंह के निर्देश पर टीमों का गठन किया गया। कार्रवाई के तहत एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर भेजा गया। काउंटर पर मसाज की दर तय होने के बाद 500 रुपये एडवांस लिए गए और ग्राहक को केबिन में भेजा गया।

मसाज के दौरान युवती की सौदेबाजी ने खोला राज 
केबिन में मसाज के दौरान युवती ने देह व्यापार को लेकर सौदेबाजी की। तय संकेत मिलते ही बाहर तैनात पुलिस टीम ने तुरंत स्पा सेंटर पर दबिश दी। अचानक हुई कार्रवाई से स्पा सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके से तीन युवतियों को दिल्ली, एक को उदयपुर और एक को थाईलैंड की निवासी बताते हुए हिरासत में लिया।

इन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
इसके साथ ही ग्वालियर निवासी ग्राहक पराग चतुर्वेदी, दाथल निवासी कैलाश जाट, स्पा सेंटर संचालक कलिंजरी शाहपुरा हाल नया बापूनगर भीलवाड़ा निवासी रामरतन कुमावत और हेल्पर जगदीश प्रजापत को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें; जिला कलेक्टर की तत्परता से बदली दिव्यांग की जिंदगी, मिली ट्राईसाईकिल और चालू हुआ राशन

कार्रवाई पर पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क कितना बड़ा है और शहर में ऐसे अन्य स्पा सेंटरों के जरिए भी अवैध गतिविधियां तो नहीं चलाई जा रही हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनैतिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed