{"_id":"695f79f5feef9fe7600af31b","slug":"a-smuggler-broke-through-a-blockade-in-gogunda-udaipur-district-and-fled-police-opened-fire-seizing-361-kg-of-poppy-husk-worth-approximately-80-lakh-rupees-udaipur-news-c-1-1-noi1460-3819234-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udaipur: गोगुन्दा में नाकाबंदी तोड़कर भागा तस्कर, पुलिस ने की फायरिंग, 361 किलो डोडा चूरा जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udaipur: गोगुन्दा में नाकाबंदी तोड़कर भागा तस्कर, पुलिस ने की फायरिंग, 361 किलो डोडा चूरा जब्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उदयपुर
Published by: उदयपुर ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Udaipur: उदयपुर की गोगुंदा पुलिस ने 361 किलो डोडा चूरा जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और तस्कर की तलाश में जुट गई है।
उदयपुर जिले के गोगुन्दा मे नाकाबंदी तोड़कर भागा तस्कर, पुलिस ने की फायरिंग, 361 किलो डोडा चूरा
विज्ञापन
विस्तार
उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 361 किलो डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, जब्त डोडा चूरा की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 80 लाख रुपए है। तस्करी में इस्तेमाल हो रही क्रेटा कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया।
नाकाबंदी देखकर कार लेकर भागे तस्कर
गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर झाड़ोली कट के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक संदिग्ध क्रेटा कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक नाकाबंदी देखकर तेज रफ्तार में कार लेकर भाग गया।
पीछा करने पर कार छोड़कर फरार हुआ तस्कर
पुलिस ने कार का पीछा किया और गाड़ी पर फायरिंग भी की। इसके बाद तस्कर कार सड़क किनारे छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर कार की तलाशी ली तो उसमें से 361 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ।अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: श्रीनगर रोड पर एडीए की सख्त कार्रवाई, लीज समाप्त होने पर 40 से अधिक गुमटियां जेसीबी से ध्वस्त
तस्कर को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जंगल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
नाकाबंदी देखकर कार लेकर भागे तस्कर
गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर झाड़ोली कट के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक संदिग्ध क्रेटा कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन चालक नाकाबंदी देखकर तेज रफ्तार में कार लेकर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीछा करने पर कार छोड़कर फरार हुआ तस्कर
पुलिस ने कार का पीछा किया और गाड़ी पर फायरिंग भी की। इसके बाद तस्कर कार सड़क किनारे छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर कार की तलाशी ली तो उसमें से 361 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ।अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: श्रीनगर रोड पर एडीए की सख्त कार्रवाई, लीज समाप्त होने पर 40 से अधिक गुमटियां जेसीबी से ध्वस्त
तस्कर को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जंगल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।