{"_id":"690b7ed1d54d838ca7041aaf","slug":"drunk-man-entered-in-golden-temple-and-caught-by-servitors-see-video-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Video: 'किरपाण पहनकर भी शराब पी लेता हूं'... गोल्डन टेंपल में झूमते हुए पहुंचा व्यक्ति, सेवादारों ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Video: 'किरपाण पहनकर भी शराब पी लेता हूं'... गोल्डन टेंपल में झूमते हुए पहुंचा व्यक्ति, सेवादारों ने पकड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 05 Nov 2025 10:14 PM IST
सार
हरिमंदिर साहिब के परिसर में बुधवार को एक व्यक्ति नशे की हालत में झूमता हुआ पहुंच गया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और किरपाण भी धारण की हुई थी।
विज्ञापन
शराब के नशे में गोल्डन टेंपल पहुंचा था व्यक्ति।
- फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन
विस्तार
श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर बुधवार को लाखों श्रद्धालु गुरुद्वारों में जाकर नतमस्कर हुए। अमृतसर स्थित श्री हरिमंदिर साहिब (गोल्डन टेंपल) में खासी भीड़ रही। वहीं, एक ऐसी घटना हुई जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
Trending Videos
हरिमंदिर साहिब के परिसर में बुधवार को एक व्यक्ति नशे की हालत में झूमता हुआ पहुंच गया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने शराब पी रखी थी और किरपाण भी धारण की हुई थी। सेवादारों ने जब उसे रोका, तो उसने स्वीकार किया कि उसने शराब पी है। साथ ही कहा कि वह किरपाण पहनकर भी शराब पी लेता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी व्यक्ति हरियाणा के करनाल जिले का रहने वाला है। उसकी हरकतों से श्रद्धालु और सेवादारों में रोष फैल गया। सेवादारों ने तुरंत उसे काबू कर एसजीपीसी सुरक्षा टीम को सौंप दिया। बाद में व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें व्यक्ति को नशे में धुत दिखाई दे रहा है।
श्री हरिमंदिर साहिब जैसे पवित्र स्थल में इस तरह की घटना ने सिख संगत में रोष पैदा कर दिया है। सेवादारों ने कहा कि इस तरह का व्यवहार अस्वीकार्य है। पवित्र स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।