सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Amritsar News ›   Election of SGPC president and office bearers will be held on November 3

SGPC Election: एसजीपीसी अध्यक्ष और पदाधिकारियों का चुनाव की तारीख फाइनल, बनेगी डिजिटल टास्क फोर्स

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 13 Oct 2025 09:25 PM IST
विज्ञापन
सार

SGPC Election 2025: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के पदाधिकारियों के चुनाव की तारीख तय हो गई है। एसजीपीसी प्रधान, उपप्रधान, सचिव आदि प्रमुख पदों के लिए चुनाव करवाया जाएगा।

Election of SGPC president and office bearers will be held on November 3
एसजीपीसी कार्यालय में अंतरीम कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की कार्यकारिणी कमेटी की बैठक सोमवार को प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रधान के चुनाव के लिए तीन नवंबर को जनरल इजलास बुलाने का निर्णय लिया गया। तेजा सिंह समुंदरी हाल में होने वाले इजलास में एसजीपीसी प्रधान, उपप्रधान, सचिव आदि प्रमुख पदों के लिए चुनाव करवाया जाएगा।



उन्होंने कहा कि एसजीपीसी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सेवाएं प्रदान कर रही है। बैठक में राहत सेवाओं की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि एसजीपीसी ने बड़े पैमाने पर लंगर, जरूरी वस्तुएं, मेडिकल सुविधाएं और डीजल मुहैया करवाया। अब किसानों को अच्छी क्वालिटी के बीज मुहैया करवाने का काम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब डेरा बाबा नानक, गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा जी रामदास, गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी और गुरुद्वारा श्री जामनी साहिब बजीदपुर फिरोजपुर समेत कई केंद्र स्थापित किए हैं। उन्होंने अपील की है कि 10 एकड़ से कम रकबे वाले प्रभावित किसान इन जगहों पर अपना नाम दर्ज करवाएं। उन्होंने बताया कि जिन गुरु घरों में पानी घुस गया है, उनकी सूची प्रचारकों के माध्यम से तैयार करवाई जा रही है और जल्द ही गुरुद्वारा साहिबान को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि भेज दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


एआई से बेअदबी रोकने के लिए बनेगी डिजिटल टास्क फोर्स
एआई की मदद से गुरबाणी, सिख इतिहास, धार्मिक प्रतीकों और गुरु-स्थानों की बेअदबी व अन्य सिख विरोधी गतिविधियों को रोकने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस काम के लिए इंटरनेट और साइबर अपराध के कानूनी विशेषज्ञों की सेवाएं भी ली जाएंगी। एक डिजिटल टास्क फोर्स का भी गठन किया जाएगा, जिसमें शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का इंटरनेट विभाग, आईटी विंग, श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व विश्वविद्यालय श्री फतेहगढ़ साहिब, खालसा कॉलेज पटियाला, गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज लुधियाना और बाबा बंदा सिंह बहादुर इंजीनियरिंग कॉलेज श्री फतेहगढ़ साहिब संगठित तरीके से काम करेंगे। एसजीपीसी गुरबाणी, सिख सिद्धांतों, सिख इतिहास और शिष्टाचार से संबंधित एक डिजिटल डेटा बैंक बनाएगी।

आज राजोआणा से मिलेगा शिष्टमंडल
धामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट 15 अक्तूबर को पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के दोषी बलवंत सिंह राजोआणा की फांसी की सजा मामले में सुनवाई नहीं करेगा। 15 अक्टूबर को केस लिस्ट नहीं हुआ है और अनुमान है कि इस मामले को आगे शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मामले को ध्यान में रखते हुए एसजीपीसी का शिष्टमंडल मंगलवार को बलवंत सिंह राजोआणा को जेल में मिलने पटियाला जाएगा जिसकी अनुमति उन्हें मिल चुकी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed