{"_id":"6931a304f38098a636095a3b","slug":"five-smugglers-arrested-with-10-kg-heroin-in-amritsar-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: बीएसएफ ने पंजाब बॉर्डर पर पांच नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, करीब साढ़े नौ किलो हेरोइन बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: बीएसएफ ने पंजाब बॉर्डर पर पांच नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, करीब साढ़े नौ किलो हेरोइन बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 08:34 PM IST
सार
बीएसएफ ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों से करीब साढ़े नौ किलो हेरोइन बरामद की है।
विज्ञापन
हेरोइन के पैकेट
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब सीमा पर नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग अभियानों में पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और हेरोइन की भारी मात्रा बरामद की है।
Trending Videos
पहली कार्रवाई अमृतसर जिले के गांव बलहारवाल के पास की गई। बीएसएफ की खुफिया सूचना पर एएनटीएफ अमृतसर के सहयोग से चलाई गई इस कार्रवाई में दो तस्करों को 8 पैकेट हेरोइन (कुल वजन 8.643 किलो), तीन मोबाइल फोन और एक कार सहित पकड़ा गया। ये दोनों तस्कर बलहारवाल और अवान लाखा सिंह गांवों के निवासी हैं। वर्तमान में उन्हें एएनटीएफ की हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी कार्रवाई में, फाजिल्का जिले के गांव ताहलीवाला में बीएसएफ और सीआईए फाजिल्का ने संयुक्त अभियान चलाया। तड़के मिली पुख्ता सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 2 पैकेट हेरोइन (कुल वजन 1 किलो), एक मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर हज़ारा राम सिंह, धर्मूवाला और बस्ती केरा वाली गांवों के निवासी बताए गए हैं। सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है।