{"_id":"6946d8ebec34939461058ea9","slug":"girls-should-learn-kickboxing-for-self-defense-advocate-varmani-amritsar-news-c-59-1-asr1004-115788-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए किक बॉक्सिंग खेल सीखनी चाहिए : एडवोकेट वरमानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
लड़कियों को आत्मरक्षा के लिए किक बॉक्सिंग खेल सीखनी चाहिए : एडवोकेट वरमानी
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
5वीं डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जिले के 20 स्कूलों के 450 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला प्रधान अभिलाष कुमार और सचिव बलदेव राज देव की अध्यक्षता में ढाब खटीका हिंदू सभा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 5वीं डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप करवाई गई।
इसका उद्घाटन खेल प्रमोटर और एडवोकेट अजय कुमार वरमानी, समाज सेवक कमल बोरी ने किया। चैंपियनशिप में जिले के 20 स्कूलों के 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अपने संबोधन में एडवोकेट अजय कुमार वरमानी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेलों से जुड़ना बहुत जरूरी है, खासकर लड़कियों के लिए मार्शल आर्ट, किक बॉक्सिंग, बॉक्सिंग जैसे खेल सीखना जरूरी है। खेलों से बच्चे हेल्दी और फिट रहते हैं और पढ़ाई में भी मजबूत होते हैं। वे बुरी संगत और मोबाइल से दूर रहते हैं। इस दौरान मुख्य मेहमान एडवोकेट अजय वरमानी ने एलान किया कि जो खिलाड़ी नेशनल्स खेलने जाते हैं, तो वह उनकी एंट्री फीस में मदद करेंगे। चैंपियनशिप में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर वरिंदर सिंह, राज कुमार साहू, जसबीर सिंह बिट्टा, अवतार सिंह, बृज मोन राणा, दलबीर सिंह, योगा कोच अमिता मौजूद थे।
- फोटो- 9
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला प्रधान अभिलाष कुमार और सचिव बलदेव राज देव की अध्यक्षता में ढाब खटीका हिंदू सभा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 5वीं डिस्ट्रिक्ट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप करवाई गई।
इसका उद्घाटन खेल प्रमोटर और एडवोकेट अजय कुमार वरमानी, समाज सेवक कमल बोरी ने किया। चैंपियनशिप में जिले के 20 स्कूलों के 450 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अपने संबोधन में एडवोकेट अजय कुमार वरमानी ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में खेलों से जुड़ना बहुत जरूरी है, खासकर लड़कियों के लिए मार्शल आर्ट, किक बॉक्सिंग, बॉक्सिंग जैसे खेल सीखना जरूरी है। खेलों से बच्चे हेल्दी और फिट रहते हैं और पढ़ाई में भी मजबूत होते हैं। वे बुरी संगत और मोबाइल से दूर रहते हैं। इस दौरान मुख्य मेहमान एडवोकेट अजय वरमानी ने एलान किया कि जो खिलाड़ी नेशनल्स खेलने जाते हैं, तो वह उनकी एंट्री फीस में मदद करेंगे। चैंपियनशिप में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर वरिंदर सिंह, राज कुमार साहू, जसबीर सिंह बिट्टा, अवतार सिंह, बृज मोन राणा, दलबीर सिंह, योगा कोच अमिता मौजूद थे।
- फोटो- 9