{"_id":"6946d85c40374591a30ad071","slug":"rural-police-arrested-two-accused-with-weapons-and-a-consignment-of-drugs-amritsar-news-c-59-1-asr1003-115776-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: देहाती पुलिस ने हथियार और नशे की खेप सहित दो आरोपी किए काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: देहाती पुलिस ने हथियार और नशे की खेप सहित दो आरोपी किए काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Sat, 20 Dec 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत अमृतसर देहाती पुलिस ने दो आरोपियों को हथियारों और नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल अमृतसर देहाती की टीम ने 4 पिस्टल, 24 कारतूस, 1 किलो अफीम और 25 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक बाइक भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखराज सिंह उर्फ जोबन पुत्र अवतार सिंह और जसकरण सिंह पुत्र बूटा सिंह, दोनों निवासी गांव जोंस मुहार, थाना अजनाला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बरामद हथियारों में दो ग्लॉक पिस्टल (9 एमएम) और दो पिस्टल (.30 बोर) शामिल हैं। वहीं, कारतूसों में 20 राउंड .30 बोर और 4 राउंड 9 एमएम के पाए गए हैं।
एसएसपी देहाती सुहैल मीर ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम गांव बोपाराए बाज सिंह के पास नए बन रहे पुल के नजदीक नाकाबंदी कर जांच कर रही थी। इसी दौरान गांव खुर्मानियां की ओर से आ रही एक बाइक को शक के आधार पर रोक दोनों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से हथियार, नशीले पदार्थ, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गई।
थाना लोपोके में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
- फोटो
Trending Videos
अमृतसर। अपराध और नशा तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत अमृतसर देहाती पुलिस ने दो आरोपियों को हथियारों और नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल अमृतसर देहाती की टीम ने 4 पिस्टल, 24 कारतूस, 1 किलो अफीम और 25 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और एक बाइक भी जब्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखराज सिंह उर्फ जोबन पुत्र अवतार सिंह और जसकरण सिंह पुत्र बूटा सिंह, दोनों निवासी गांव जोंस मुहार, थाना अजनाला के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बरामद हथियारों में दो ग्लॉक पिस्टल (9 एमएम) और दो पिस्टल (.30 बोर) शामिल हैं। वहीं, कारतूसों में 20 राउंड .30 बोर और 4 राउंड 9 एमएम के पाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसएसपी देहाती सुहैल मीर ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम गांव बोपाराए बाज सिंह के पास नए बन रहे पुल के नजदीक नाकाबंदी कर जांच कर रही थी। इसी दौरान गांव खुर्मानियां की ओर से आ रही एक बाइक को शक के आधार पर रोक दोनों को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से हथियार, नशीले पदार्थ, मोबाइल फोन और बाइक बरामद की गई।
थाना लोपोके में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।
- फोटो