{"_id":"69464cdb3bf1aeea5b09005b","slug":"over-two-thousand-devotees-left-for-fatehgarh-sahib-in-45-buses-from-amritsar-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: श्रद्धा का महासंगम, अमृतसर से 45 बसों से दो हजार से अधिक श्रद्धालु फतेहगढ़ साहिब रवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: श्रद्धा का महासंगम, अमृतसर से 45 बसों से दो हजार से अधिक श्रद्धालु फतेहगढ़ साहिब रवाना
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 12:46 PM IST
सार
इस सेवा की शुरुआत सेवादार अक्षय शर्मा की ओर से की गई, जिन्होंने श्री अमृतसर साहिब से श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा 20 से 27 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगी।
विज्ञापन
अमृतसर से बसें रवाना
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की लासानी कुर्बानी को समर्पित निःशुल्क बस सेवा का भव्य शुभारंभ अमृतसर के हलका उत्तरी से किया गया। इस सेवा की शुरुआत सेवादार अक्षय शर्मा की ओर से की गई, जिन्होंने श्री अमृतसर साहिब से श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा 20 से 27 दिसंबर तक लगातार जारी रहेगी, जिसके अंतर्गत प्रतिदिन संगत को शहीदी सभा के दर्शन करवाए जाएंगे।
पहले ही दिन इस पहल को भारी समर्थन मिला और 45 बसों के माध्यम से 2000 से अधिक श्रद्धालु फतेहगढ़ साहिब के लिए रवाना हुए। संगत की भारी भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि गुरु साहिबानों की शहादत आज भी लोगों के हृदय में जीवित है और धर्म मानवता को सत्य व बलिदान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
अक्षय शर्मा ने कहा कि चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। इस सेवा का उद्देश्य युवा पीढ़ी को इतिहास से जोड़ना और उन्हें नशे व भटकाव से दूर रखकर गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है।
यात्रा को शिक्षाप्रद बनाने के लिए बसों में चार साहिबजादों पर आधारित फिल्म दिखाई जा रही है तथा इतिहासकारों द्वारा शहादत की गाथा सुनाई जा रही है। संगत की सुविधा हेतु मेडिकल, एम्बुलेंस, खान-पान और अनुशासनपूर्ण संचालन की समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू, पप्पू महाजन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व सेवादार उपस्थित रहे।
Trending Videos
पहले ही दिन इस पहल को भारी समर्थन मिला और 45 बसों के माध्यम से 2000 से अधिक श्रद्धालु फतेहगढ़ साहिब के लिए रवाना हुए। संगत की भारी भागीदारी ने यह स्पष्ट कर दिया कि गुरु साहिबानों की शहादत आज भी लोगों के हृदय में जीवित है और धर्म मानवता को सत्य व बलिदान के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अक्षय शर्मा ने कहा कि चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की शहादत केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणास्रोत है। इस सेवा का उद्देश्य युवा पीढ़ी को इतिहास से जोड़ना और उन्हें नशे व भटकाव से दूर रखकर गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना है।
यात्रा को शिक्षाप्रद बनाने के लिए बसों में चार साहिबजादों पर आधारित फिल्म दिखाई जा रही है तथा इतिहासकारों द्वारा शहादत की गाथा सुनाई जा रही है। संगत की सुविधा हेतु मेडिकल, एम्बुलेंस, खान-पान और अनुशासनपूर्ण संचालन की समुचित व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर भाजपा नेता तरनजीत सिंह संधू, पप्पू महाजन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु व सेवादार उपस्थित रहे।