{"_id":"694571234bc96f934208db88","slug":"amritsar-police-arrested-two-associates-of-gangster-doni-bal-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: गैंगस्टर डोनी बल के दो गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और हेरोइन की खेप मिली, 24 लाख बरामद, ये था अगला टारगेट","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: गैंगस्टर डोनी बल के दो गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और हेरोइन की खेप मिली, 24 लाख बरामद, ये था अगला टारगेट
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 19 Dec 2025 09:07 PM IST
सार
पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने गैंग्सटर डोनी बल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार और नशे की खेप बरामद हुई है। वहीं 24 लाख रुपये की ड्रग मनी भी मिली है।
विज्ञापन
पुलिस हिरासत में दोनों आरोपी।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने विदेश में बैठे गैंगस्टर डोनी बल के दो गुर्गों को हथियारों और नशे की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चार विदेशी पिस्तौल, चार मैगजीन, आधा किलो हेरोइन और 24 लाख की ड्रग मनी बरामद हुई है। आरोपियों की पहचान मेहता निवासी बलविंदर सिंह उर्फ बंटी और बख्शीश सिंह के रूप में हुई है।
Trending Videos
एसएसपी सोहेल मलिक ने बताया कि गिरोह के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बंटी और बख्शीश सिंह हथियार और नशे की खेप इलाके में किसी गैंगस्टर को सप्लाई करने वाले हैं। इसी आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों से चार विदेशी पिस्तौल, चार मैगजीन, आधा किलो हेरोइन और 24 लाख की ड्रग मनी बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उनके गैंगस्टर डोनी बल के साथ लिंक हैं। डोनी बल के इशारे पर वे रंगदारी मांगने व फायरिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपी सोशल मीडिया के जरिये डोनी बल से संपर्क करते थे। उसी के इशारे पर माझा क्षेत्र में हथियार और नशे की खेप सप्लाई करते थे।
पुलिस ने हेरोइन व तीन लाख ड्रगमनी के साथ दो आरोपी पकड़े
फिरोजपुर में थाना लक्खोके बहराम पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 27 ग्राम हेरोइन और तीन लाख दस हजार रुपये की ड्रगमनी बरामद की है। पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी बाइक पर सवार होकर जलालाबाद से फिरोजपुर आ रहे हैं और हेरोइन बेचने का धंधा करते हैं। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नीरज चावला (वार्ड नंबर-4, जलालाबाद) और अर्शदीप (चक बुधोके, जलालाबाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।