{"_id":"6945b3573db5eb11d505df88","slug":"for-six-hours-the-body-was-placed-at-the-door-and-a-sit-in-was-held-ballia-news-c-190-1-ana1001-154233-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: छह घंटे तक दरवाजे पर शव रख दिया धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: छह घंटे तक दरवाजे पर शव रख दिया धरना
विज्ञापन
बेल्थरारोड कस्बा के आजाद नगर निवासी मृतक समीर उर्फ मंटू के उपचार के दौरान हुई मौत के बाद रोती-ब
विज्ञापन
बेल्थरारोड / चौकियामोड़। उभांव थाना के बेल्थरारोड के आजाद नगर निवासी समीर यादव की मौत के बाद लखनऊ से बृहस्पतिवार की देर रात शव घर पहुंचा। शुक्रवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार से इन्कार कर दिया।
मऊ अंतर्गत रामपुर की थाना प्रभारी पर समीर के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करने में लापरवाही के मामले में कार्रवाई, हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग की। समीर की मां रमावती देवी दरवाजे पर धरने पर बैठ गईं। इस दाैरान विभिन्न दलों के नेता भी पहुंच गए।
इसकी खबर लगते ही मऊ के मधुबन के न्यायिक एसडीएम दीपक, सीओ अभय सिंह व बेल्थरारोड एसडीएम शरद चौधरी, सीओ आलोक गुप्ता पहुंचे। प्रशासन ने थाना प्रभारी रामपुर कंचन मौर्या को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। करीब साढ़े छह घंटे तक धरना चला। बेल्थरारोड निवासी आयुष यादव हत्याकांड के 18 दिन पहले उसके साथी समीर कुमार की 25 नवंबर को मऊ के मधुबन में कार सवार बदमाशों ने पिटाई कर अधमरा कर दिया था। ऐसा माना जाता है कि घटना में आयुष हत्याकांड वाला आरोपी रॉबिन सिंह शामिल रहा।
समीर का इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था। तहरीर देने के बाद भी रामपुर थाना पुलिस ने आरोपियों पर 11 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की। परिजनों का आरोप है कि उनसे पुलिस ने बदसलूकी भी की थी। घटना के 22 दिन बाद समीर की लखनऊ स्थित अस्पताल में मौत हो गई।
घर पर शव पहुंचने पर परिजनों ने दाह संस्कार से इन्कार दिया। दरवाजे पर शव के साथ धरने पर बैठ गए। समीर के घर पहुंचे मधुबन के एसडीएम दीपक कुमार ने डीएम मऊ से मोबाइल पर परिजनों से बातचीत करवाई। इसके बाद मऊ एसपी ने कार्रवाई करते हुए रामपुर थाना प्रभारी कंचन मौर्य को लाइन हाजिर कर दिया।
प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया। शाम करीब चार बजे परिजनों ने सरयू नदी के तट पर समीर का अंतिम संस्कार किया। बडे भाई रामप्रवेश ने चिता को मुखाग्नि दी।
Trending Videos
मऊ अंतर्गत रामपुर की थाना प्रभारी पर समीर के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करने में लापरवाही के मामले में कार्रवाई, हत्यारों की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग की। समीर की मां रमावती देवी दरवाजे पर धरने पर बैठ गईं। इस दाैरान विभिन्न दलों के नेता भी पहुंच गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी खबर लगते ही मऊ के मधुबन के न्यायिक एसडीएम दीपक, सीओ अभय सिंह व बेल्थरारोड एसडीएम शरद चौधरी, सीओ आलोक गुप्ता पहुंचे। प्रशासन ने थाना प्रभारी रामपुर कंचन मौर्या को लाइन हाजिर कर दिया। इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए। करीब साढ़े छह घंटे तक धरना चला। बेल्थरारोड निवासी आयुष यादव हत्याकांड के 18 दिन पहले उसके साथी समीर कुमार की 25 नवंबर को मऊ के मधुबन में कार सवार बदमाशों ने पिटाई कर अधमरा कर दिया था। ऐसा माना जाता है कि घटना में आयुष हत्याकांड वाला आरोपी रॉबिन सिंह शामिल रहा।
समीर का इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था। तहरीर देने के बाद भी रामपुर थाना पुलिस ने आरोपियों पर 11 दिन बाद प्राथमिकी दर्ज की। परिजनों का आरोप है कि उनसे पुलिस ने बदसलूकी भी की थी। घटना के 22 दिन बाद समीर की लखनऊ स्थित अस्पताल में मौत हो गई।
घर पर शव पहुंचने पर परिजनों ने दाह संस्कार से इन्कार दिया। दरवाजे पर शव के साथ धरने पर बैठ गए। समीर के घर पहुंचे मधुबन के एसडीएम दीपक कुमार ने डीएम मऊ से मोबाइल पर परिजनों से बातचीत करवाई। इसके बाद मऊ एसपी ने कार्रवाई करते हुए रामपुर थाना प्रभारी कंचन मौर्य को लाइन हाजिर कर दिया।
प्रशासन ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया। शाम करीब चार बजे परिजनों ने सरयू नदी के तट पर समीर का अंतिम संस्कार किया। बडे भाई रामप्रवेश ने चिता को मुखाग्नि दी।
