{"_id":"6945b0baf21367098e038d61","slug":"fog-slows-down-trains-amritsar-special-delayed-by-seven-hours-ballia-news-c-190-1-ana1001-154248-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ballia News: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, अमृतसर स्पेशल सात घंटे लेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ballia News: कोहरे ने रोकी ट्रेनों की रफ्तार, अमृतसर स्पेशल सात घंटे लेट
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म पर गलन भरी ठंड में ट्रेन का इंतजार करते यात्री।संवाद
विज्ञापन
बलिया। गलन भरी ठंड व कोहरा बढ़ने के साथ ही ट्रेनों की लेट लतीफ शुरू हो गई है। ट्रेनें दो से नौ घंटे विलंब से चल रही हैं। शुक्रवार को 12562 न्यू दिल्ली- जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस नौ घंटे लेट रही।
इसके अलावा 04651 जयनगर- अमृतसर स्पेशल सात घंटे लेट, 4017 रक्सौल- आनंद बिहार एक्सप्रेस चार घंटे, 19305 अंबेडकर नगर- कामाख्या 3.20 घंटे सहित सात से अधिक ट्रेनें लेट रहीं। सिकंदरपुर के कठौड़ा गांव निवासी आयुष कुमार को मां व बहनों के साथ अमृतसर जाना था। वह दोपहर में ही स्टेशन पर पहुंच गए। दोपहर में स्पेशल ट्रेन थी। प्लेटफाॅर्म पर पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन पांच घंटे लेट है, धीरे-धीरे ट्रेन करीब नौ घंटे लेट होकर दोपहर की जगह रात आठ बजे पहुंची।
गलन भरी ठंड में ट्रेन के इंतजार में पूरा परिवार परेशान रहे। प्लेटफार्म पर करीब 15 से अधिक यात्री को इसी ट्रेन से जाना था। वहीं, हाल डाउन स्वतंत्रता सेनानी का रहा, ट्रेन सुबह की जगह शाम को स्टेशन पर पहुंची।
बांसडीह निवासी धनंजय को किसी काम से समस्तीपुर जाना था। इनके अलावा करीब 27 यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे। लोकल यात्री दूसरे ट्रेन से रवाना हो गए। दोपहर की ट्रेन देर रात आने पर कोहरे के कारण व सर्द हवा के कारण स्टेशन परिसर में खड़े ऑटो चालक जाने से इंकार कर दिया।
स्टेशन पर ठंड से बचाव के नाम पर सिर्फ यात्री निवास था, जिसमें चारों तरफ से सर्द हवा आ रही थी। टिकट काउंटर तीन तरफ से बंद व लाइट की गर्मी होने से उसमें कई यात्री बैठ व सो कर रात काटी।
इस बाबत स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह ने कहा की कोहरा व ठंड के कारण कुछ ट्रेनें बिलंब से चल रही है। यात्री के लिए यात्री निवासी में व्यवस्था है। यात्री की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान है।
Trending Videos
इसके अलावा 04651 जयनगर- अमृतसर स्पेशल सात घंटे लेट, 4017 रक्सौल- आनंद बिहार एक्सप्रेस चार घंटे, 19305 अंबेडकर नगर- कामाख्या 3.20 घंटे सहित सात से अधिक ट्रेनें लेट रहीं। सिकंदरपुर के कठौड़ा गांव निवासी आयुष कुमार को मां व बहनों के साथ अमृतसर जाना था। वह दोपहर में ही स्टेशन पर पहुंच गए। दोपहर में स्पेशल ट्रेन थी। प्लेटफाॅर्म पर पहुंचने पर पता चला कि ट्रेन पांच घंटे लेट है, धीरे-धीरे ट्रेन करीब नौ घंटे लेट होकर दोपहर की जगह रात आठ बजे पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
गलन भरी ठंड में ट्रेन के इंतजार में पूरा परिवार परेशान रहे। प्लेटफार्म पर करीब 15 से अधिक यात्री को इसी ट्रेन से जाना था। वहीं, हाल डाउन स्वतंत्रता सेनानी का रहा, ट्रेन सुबह की जगह शाम को स्टेशन पर पहुंची।
बांसडीह निवासी धनंजय को किसी काम से समस्तीपुर जाना था। इनके अलावा करीब 27 यात्री ट्रेन का इंतजार करते रहे। लोकल यात्री दूसरे ट्रेन से रवाना हो गए। दोपहर की ट्रेन देर रात आने पर कोहरे के कारण व सर्द हवा के कारण स्टेशन परिसर में खड़े ऑटो चालक जाने से इंकार कर दिया।
स्टेशन पर ठंड से बचाव के नाम पर सिर्फ यात्री निवास था, जिसमें चारों तरफ से सर्द हवा आ रही थी। टिकट काउंटर तीन तरफ से बंद व लाइट की गर्मी होने से उसमें कई यात्री बैठ व सो कर रात काटी।
इस बाबत स्टेशन अधीक्षक सुनील सिंह ने कहा की कोहरा व ठंड के कारण कुछ ट्रेनें बिलंब से चल रही है। यात्री के लिए यात्री निवासी में व्यवस्था है। यात्री की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान है।
