{"_id":"6945b5176f4eb7a9190c4fe9","slug":"teams-investigated-the-accident-site-for-several-hours-mathura-news-c-412-1-mt21002-3466-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mathura News: कई घंटे तक टीमों ने दुर्घटनास्थल पर की जांच-पड़ताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mathura News: कई घंटे तक टीमों ने दुर्घटनास्थल पर की जांच-पड़ताल
विज्ञापन
विज्ञापन
बलदेव (मथुरा) । यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 127 पर मंगलवार को हुए भीषण हादसे की जांच करने के लिए मानेसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रैफिक मैनेजमेंट की टीम ने शुक्रवार तड़के चार बजे पहुंची। पांच सदस्यीय टीम ने दुर्घटना के वक्त वाहनों की रफ्तार, कोहरे में दृश्यता की स्थिति, एक्सप्रेस-वे की खामियों को जांचा। शाम को सेव लाइफ फाउंडेशन की टीम के सदस्यों ने मानचित्र बनाकर हादसे के स्थल की खामियों की जांच की। दोनों टीमों ने करीब छह से सात घंटे तक जांच पड़ताल की। एक्सप्रेस-वे पर मिली खामियों को भी देखा।
शुक्रवार सुबह रोड सेफ्टी की टीम ने सुबह 4 से 5 बजे के कोहरे की में दृश्यता का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान दृश्यता शून्य मिली। टीम के सदस्य मनोज कुमार बिष्ट ने बताया कि टीम में शामिल त्रिलोक सिंह व उत्तम कुमार ने हर पहलू से जानकारी ली। मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे जानकारी हासिल की। यहां से गुजरने वाले वाहनों के चालकों से भी पूछताछ की गई। टीमों ने क्षतिग्रस्त वाहनों की आग लगने के बाद की स्थिति की जांच पड़ताल की। क्षतिग्रस्त वाहनों की जांच फोरेंसिक टीमों ने भी।
आग लगने और तेजी से फैलने के कारणों की जांच के लिए वाहनों के कई पार्ट्स की जांच की गई। टीम प्रभारी मनोज कुमार बिष्ट ने कहा अभी जांच पड़ताल जारी है और अभी जांच चलेगी। एक्सप्रेस-वे पर आगरा व राया तक की जानकारी ली गई। आग इतने बड़े पैमाने पर तेजी से कैसे फैली। इसकी भी गहनता से जांच की गई। टीम के अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मानकों को भी परखा गया है। रोड इंजीनियरिंग सहित कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
Trending Videos
शुक्रवार सुबह रोड सेफ्टी की टीम ने सुबह 4 से 5 बजे के कोहरे की में दृश्यता का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान दृश्यता शून्य मिली। टीम के सदस्य मनोज कुमार बिष्ट ने बताया कि टीम में शामिल त्रिलोक सिंह व उत्तम कुमार ने हर पहलू से जानकारी ली। मौके पर मौजूद लोगों से घटना के बारे जानकारी हासिल की। यहां से गुजरने वाले वाहनों के चालकों से भी पूछताछ की गई। टीमों ने क्षतिग्रस्त वाहनों की आग लगने के बाद की स्थिति की जांच पड़ताल की। क्षतिग्रस्त वाहनों की जांच फोरेंसिक टीमों ने भी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग लगने और तेजी से फैलने के कारणों की जांच के लिए वाहनों के कई पार्ट्स की जांच की गई। टीम प्रभारी मनोज कुमार बिष्ट ने कहा अभी जांच पड़ताल जारी है और अभी जांच चलेगी। एक्सप्रेस-वे पर आगरा व राया तक की जानकारी ली गई। आग इतने बड़े पैमाने पर तेजी से कैसे फैली। इसकी भी गहनता से जांच की गई। टीम के अधिकारियों ने बताया कि सड़क सुरक्षा के मानकों को भी परखा गया है। रोड इंजीनियरिंग सहित कई बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
