{"_id":"6945b43f1ab69a92cb0d0f02","slug":"ed-collects-important-documents-from-agents-house-raid-continues-late-into-night-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-147232-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: ईडी ने एजेंट के घर से जुटाए जरूरी दस्तावेज, देर रात तक चलती रही रेड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: ईडी ने एजेंट के घर से जुटाए जरूरी दस्तावेज, देर रात तक चलती रही रेड
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:53 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पिहोवा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम वीरवार को देर रात करीब 10 बजे तक पिहोवा में ट्रेवल व वीजा एजेंट के मॉडल टाउन स्थित घर पर रही। टीम जब देर शाम वापस जाने लगी तो टीम के हाथों में कुछ दस्तावेज देखे गए, जिनके बाद में पूछने पर टीम ने कुछ भी जानकारी सांझा करने से मना कर दिया। वहींएजेंट ने शुक्रवार सुबह अपना कार्यालय खोला और अपना काम करता रहा। इस दौरान एजेंट भी वीरवार को हुई रेड के बारे में कुछ भी बोलने से बचता नजर आया है।
टीम वीरवार सुबह साढ़े 10 बजे पूरे गुपचुप तरीके से निजी गाडिय़ों में एजेंट के घर पहुंची और जो घर में था उसे अंदर व जो बाहर था उसे बारह ही रखा गया। वह कार्रवाई के दौरान एक सुरक्षा कर्मी को घर के बाहर तैनात कर दिया गया। जिसने किसी को भी घर के आस-पास नहीं भटकने दिया। टीम ने कार्रवाई के बाद भी किसी के साथ कोई सूचना सांझा नहीं की और अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर रवाना हो गई।
Trending Videos
पिहोवा। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम वीरवार को देर रात करीब 10 बजे तक पिहोवा में ट्रेवल व वीजा एजेंट के मॉडल टाउन स्थित घर पर रही। टीम जब देर शाम वापस जाने लगी तो टीम के हाथों में कुछ दस्तावेज देखे गए, जिनके बाद में पूछने पर टीम ने कुछ भी जानकारी सांझा करने से मना कर दिया। वहींएजेंट ने शुक्रवार सुबह अपना कार्यालय खोला और अपना काम करता रहा। इस दौरान एजेंट भी वीरवार को हुई रेड के बारे में कुछ भी बोलने से बचता नजर आया है।
टीम वीरवार सुबह साढ़े 10 बजे पूरे गुपचुप तरीके से निजी गाडिय़ों में एजेंट के घर पहुंची और जो घर में था उसे अंदर व जो बाहर था उसे बारह ही रखा गया। वह कार्रवाई के दौरान एक सुरक्षा कर्मी को घर के बाहर तैनात कर दिया गया। जिसने किसी को भी घर के आस-पास नहीं भटकने दिया। टीम ने कार्रवाई के बाद भी किसी के साथ कोई सूचना सांझा नहीं की और अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर रवाना हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन