{"_id":"6945b4b54efb8f05de07161c","slug":"information-given-to-children-about-increasing-their-immunity-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-147226-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kurukshetra News: बच्चों को दी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kurukshetra News: बच्चों को दी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। श्रीमद्भागवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र एवं भारत विकास परिषद इकाई के संयुक्त सहयोग तथा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में बाल रक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करने, उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने तथा स्वास्थ्य संरक्षण के उद्देश्य से शिविर आयोजित किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में डॉ. अमन, डॉ. ऐश्वर्या, डॉ. नीरजा, डॉ. श्रुति एवं डॉ. शुभम शामिल रहे। चिकित्सक दल ने बच्चों को संतुलित एवं संपूर्ण आहार, उचित खान-पान के नियम, दैनिक दिनचर्या तथा प्राकृतिक तरीकों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों की जानकारी सरल व रोचक ढंग से दी। विद्यालय के प्राचार्य अनिल मदान ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। अभियान के अंतर्गत बच्चों को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विकास को ध्यान में रखते हुए बाल रक्षा किट का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ. अमित कटारिया, भारत विकास परिषद से हरिप्रकाश शर्मा, रमेश गुलाटी मौजूद रहे।
Trending Videos
कुरुक्षेत्र। श्रीमद्भागवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुरुक्षेत्र में श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र एवं भारत विकास परिषद इकाई के संयुक्त सहयोग तथा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में बाल रक्षा अभियान का शुभारंभ किया गया। बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ करने, उन्हें स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने तथा स्वास्थ्य संरक्षण के उद्देश्य से शिविर आयोजित किया गया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में डॉ. अमन, डॉ. ऐश्वर्या, डॉ. नीरजा, डॉ. श्रुति एवं डॉ. शुभम शामिल रहे। चिकित्सक दल ने बच्चों को संतुलित एवं संपूर्ण आहार, उचित खान-पान के नियम, दैनिक दिनचर्या तथा प्राकृतिक तरीकों से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के उपायों की जानकारी सरल व रोचक ढंग से दी। विद्यालय के प्राचार्य अनिल मदान ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। अभियान के अंतर्गत बच्चों को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं विकास को ध्यान में रखते हुए बाल रक्षा किट का वितरण किया गया। इस मौके पर डॉ. अमित कटारिया, भारत विकास परिषद से हरिप्रकाश शर्मा, रमेश गुलाटी मौजूद रहे।