सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kurukshetra News ›   Alumni to gather at NIT Kurukshetra today, over 500 alumni to participate

Kurukshetra News: एनआईटी कुरुक्षेत्र में आज जुटेंगे पूर्व छात्र, 500 से अधिक एलुमिनाई करेंगे शिरकत

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र Updated Sat, 20 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
Alumni to gather at NIT Kurukshetra today, over 500 alumni to participate
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कुरुक्षेत्र में 20 दिसंबर को पहली बार ग्लोबल एलुमिनाई डे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश से करीब 500 पूर्व छात्रों के शामिल होने की संभावना है। प्रशासनिक सेवा, उद्योग, तकनीक, शिक्षा, पुलिस और कॉरपोरेट जगत में शीर्ष पदों पर कार्यरत पूर्व छात्र इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनेंगे।संस्थान के खेल मैदान में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और परिसर में उत्सव का माहौल है। इस अवसर पर संस्थान विद्यार्थियों के हित में उद्योग क्षेत्र के साथ एमओयू भी करेगा, जिससे छात्रों को इंटर्नशिप, प्लेसमेंट और इंडस्ट्री एक्सपोजर के नए अवसर मिलेंगे। ये जानकारी एलुमिनाई एंडोमेंट बोर्ड के सदस्य डॉ. रोजर कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि इस मंच के माध्यम से ई-मैगजीन, एलुमिनाई न्यूजलेटर, मेंटरशिप प्रोग्राम और तकनीकी सत्रों की शुरुआत की जाएगी। निदेशक प्रो. बीवी रमना रेड्डी ने बताया कि यह समारोह विद्यार्थियों के भविष्य की दिशा तय करने वाला मील का पत्थर बनेगा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. प्रतिभा अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर छात्रों की ओर से विकसित वेबसाइट का भी शुभारंभ होगा, जिससे पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच संवाद और सहयोग और मजबूत होगा। पूर्व छात्रों के साथ-साथ संस्थान के पूर्व शिक्षक भी इस आयोजन में भाग लेंगे, जिससे यह कार्यक्रम भावनात्मक जुड़ाव और अनुभव साझा करने का सशक्त मंच बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रशासन, उद्योग और सेवा क्षेत्र के दिग्गज होंगे शामिल
कार्यक्रम में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वीएम बंसल, विजय मोहन जैन, अंकुर गुप्ता और अमरनाथ की उपस्थिति संस्थान के गौरव को बढ़ाएगी। वहीं पूर्व पंजाब पुलिस महानिदेशक ईश्वर सिंह और सेवानिवृत्त इंजीनियर-इन-चीफ विजय कुमार गुप्ता जैसे नाम आयोजन की गरिमा को और ऊंचाई देंगे। तकनीक और शिक्षा क्षेत्र से डॉ. केएनएस कांग, हरिंदर सलवान, वंदना सेठ और कल्याणजीत हतिबरुआह जैसे पूर्व छात्र अपनी उपलब्धियों के अनुभव साझा करेंगे।

बॉक्स
पूर्व छात्रों की विविध और प्रेरक प्रोफाइलिंग
एनआईटी कुरुक्षेत्र से 1960 और 70 के दशक में पढ़े विजय कुमार गुप्ता ने हरियाणा सरकार में चीफ इंजीनियर के रूप में लंबी सेवाएं दीं, जबकि वीएम बंसल ने केंद्र और राज्य सरकारों में उच्च पदों पर रहते हुए प्रबंधन शिक्षा को नई दिशा दी। 1980 के दशक के बैच से निकले डॉ. अंकुर गुप्ता ने प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में अहम जिम्मेदारियां निभाईं। तकनीकी उद्यमिता का प्रतिनिधित्व करते हुए कल्याणजीत हतिबरुआह ने फ्लूगेलसॉफ्ट ग्रुप को वैश्विक पहचान दिलाई, वहीं वंदना सेठ ने आईटी सेक्टर में सफल स्टार्टअप खड़ा किया। आईपीएस अधिकारी शरद सिंघल का सफर तकनीकी विशेषज्ञ से लेकर साइबर अपराध और आर्थिक अपराधों के विशेषज्ञ पुलिस अधिकारी तक का रहा है, जो छात्रों के लिए विशेष प्रेरणा बनेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed