{"_id":"6945b49f000d61cb970e309c","slug":"youth-drives-vehicle-while-intoxicated-video-goes-viral-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-860585-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: नशे में वाहन दौड़ाते रहे युवक, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: नशे में वाहन दौड़ाते रहे युवक, वीडियो वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
नशे की धुत में इस तरह कार की खिड़की से अपने आप को बाहर निकालकर रील बनाते युवक। स्रोत-विडियो ग्
विज्ञापन
तीर्थनगरी अब बेलगाम रफ्तार की भी पहचान बनती जा रही है। शुक्रवार देर शाम बैराज के समीप गंगा तट पर खुलेआम शराब का सेवन करने के बाद युवक एम्स रोड, आवास विकास, हीरालाल मार्ग और देहरादून रोड होते हुए इंद्रमणि बड़ोनी चौक तक तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते सोशल मीडिया पर देखे गए। इस दौरान ओवरटेक के चक्कर में दो वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि केवल वाहनों को नुकसान हुआ।
यह वही क्षेत्र है जहां 16 दिसंबर की रात श्यामपुर आईडीपीएल मार्ग स्थित मनसा देवी फाटक के समीप चार युवकों की दर्दनाक मौत हुई थी। उस हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया था। लेकिन न तो युवाओं को सबक मिला और न ही प्रशासन को।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ठोस कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही है। कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि एम्स रोड से कई शिकायतें आ रही हैं। पुलिस टीम की गश्त बढ़ाई जा रही है। गंगा घाटों और इस मार्ग पर खुले आम शराब का सेवन करने वालों और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
यह वही क्षेत्र है जहां 16 दिसंबर की रात श्यामपुर आईडीपीएल मार्ग स्थित मनसा देवी फाटक के समीप चार युवकों की दर्दनाक मौत हुई थी। उस हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया था। लेकिन न तो युवाओं को सबक मिला और न ही प्रशासन को।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस ठोस कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही है। कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक केसी भट्ट ने बताया कि एम्स रोड से कई शिकायतें आ रही हैं। पुलिस टीम की गश्त बढ़ाई जा रही है। गंगा घाटों और इस मार्ग पर खुले आम शराब का सेवन करने वालों और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X