{"_id":"6945b347d9b07235fe00bd87","slug":"farmers-will-get-boxes-for-beekeeping-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-860583-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: किसानों को मिलेंगे मधुमक्खी पालन के लिए बॉक्स","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: किसानों को मिलेंगे मधुमक्खी पालन के लिए बॉक्स
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्यान निदेशालय की ओर से पौड़ी जिले में मधुमक्खी बॉक्स की कीमत तय कर दी गई है। इस बारे में निदेशालय से आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश जारी होने के बाद अब विभाग की ओर से किसानों को मौन बॉक्स वितरण का रास्ता साफ हो गया है।
अमर उजाला ने 18 दिसंबर के अंक में मधुमक्खी बॉक्स का रेट तय नहीं अधर में मौन पालकों का भविष्य शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद उद्यान निदेशालय की ओर मधुमक्खी बाॅक्स का रेट करने के साथ ही खरीदने की स्वीकृति दी गई है।
इस वित्त वर्ष में मधुमक्खी बाॅक्स (मौन बाॅक्स) के दाम तय न होने से पौड़ी जिले के द्वारीखाल, यमकेश्वर, जयहरीखाल, पोखड़ा, नैनीडांडा, बीरोंखाल विकासखंड के किसानों को मौन बाॅक्स नहीं मिल पा रहे थे। किसानों ने उद्यान सचल दल केंद्रों में डिमांड भेजी थी। रेट तय न होने और स्वीकृति न मिलने पर विभाग बजट को वापस लौटाने की तैयारी कर रहा था। अब निदेशालय की ओर से मौन बाॅक्स के दाम तय करने और स्वीकृति देने के बाद मधुमक्खी के बाॅक्स मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
-- -
किसान को एक बॉक्स के लिए चुकाने होंगे 400 रुपये
उद्यान विभाग पौड़ी की ओर से किसानों को जो मधुमक्खी के बॉक्स (मधुमक्खी सहित) उपलब्ध कराए जाएंगे, उनकी कीमत 2000 रुपये है। यह बॉक्स 80 फीसदी सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसानों को प्रति बॉक्स के लिए 400 रुपये चुकाने होंगे। यदि कोई किसान बाजार से स्वयं बॉक्स खरीदता है तो उद्यान विभाग की ओर से उसके लिए किसान को 1600 रुपये दिए जाएंगे।
-- -
ग्राम प्रधान बोले- गांव में ही किसानों को प्रशिक्षण दें उद्यान विभाग
ग्राम सभा दाबड़ के प्रधान आनंद प्रकाश और ग्राम सभा कांडीखंड के ग्राम प्रधान मातबर नेगी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उद्यान विभाग की ओर से गांवों में ही किसानों को प्रशिक्षण देने की मांग की है ताकि नए किसान भी मौन पालन कर अपनी आय दोगुनी कर सके।
-- -
कोट
उद्यान निदेशालय की ओर से रेट तय करने के साथ ही मौन बाॅक्स खरीदने की स्वीकृति जारी कर दी गई है। अब जल्द ही किसानों को मधुमक्खी के बाॅक्स उपलब्ध कराए जाएंगे। - पंकज कुमार पटवाल, उद्यान विशेषज्ञ कोटद्वार
-- --
Trending Videos
अमर उजाला ने 18 दिसंबर के अंक में मधुमक्खी बॉक्स का रेट तय नहीं अधर में मौन पालकों का भविष्य शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद उद्यान निदेशालय की ओर मधुमक्खी बाॅक्स का रेट करने के साथ ही खरीदने की स्वीकृति दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस वित्त वर्ष में मधुमक्खी बाॅक्स (मौन बाॅक्स) के दाम तय न होने से पौड़ी जिले के द्वारीखाल, यमकेश्वर, जयहरीखाल, पोखड़ा, नैनीडांडा, बीरोंखाल विकासखंड के किसानों को मौन बाॅक्स नहीं मिल पा रहे थे। किसानों ने उद्यान सचल दल केंद्रों में डिमांड भेजी थी। रेट तय न होने और स्वीकृति न मिलने पर विभाग बजट को वापस लौटाने की तैयारी कर रहा था। अब निदेशालय की ओर से मौन बाॅक्स के दाम तय करने और स्वीकृति देने के बाद मधुमक्खी के बाॅक्स मिलने का रास्ता साफ हो गया है।
किसान को एक बॉक्स के लिए चुकाने होंगे 400 रुपये
उद्यान विभाग पौड़ी की ओर से किसानों को जो मधुमक्खी के बॉक्स (मधुमक्खी सहित) उपलब्ध कराए जाएंगे, उनकी कीमत 2000 रुपये है। यह बॉक्स 80 फीसदी सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसानों को प्रति बॉक्स के लिए 400 रुपये चुकाने होंगे। यदि कोई किसान बाजार से स्वयं बॉक्स खरीदता है तो उद्यान विभाग की ओर से उसके लिए किसान को 1600 रुपये दिए जाएंगे।
ग्राम प्रधान बोले- गांव में ही किसानों को प्रशिक्षण दें उद्यान विभाग
ग्राम सभा दाबड़ के प्रधान आनंद प्रकाश और ग्राम सभा कांडीखंड के ग्राम प्रधान मातबर नेगी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उद्यान विभाग की ओर से गांवों में ही किसानों को प्रशिक्षण देने की मांग की है ताकि नए किसान भी मौन पालन कर अपनी आय दोगुनी कर सके।
कोट
उद्यान निदेशालय की ओर से रेट तय करने के साथ ही मौन बाॅक्स खरीदने की स्वीकृति जारी कर दी गई है। अब जल्द ही किसानों को मधुमक्खी के बाॅक्स उपलब्ध कराए जाएंगे। - पंकज कुमार पटवाल, उद्यान विशेषज्ञ कोटद्वार

कमेंट
कमेंट X