{"_id":"6945b51085e71ff4480347f6","slug":"sugarcane-clinic-opened-in-doiwala-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-860586-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: डोईवाला में खुला गन्ना क्लीनिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: डोईवाला में खुला गन्ना क्लीनिक
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:56 AM IST
विज्ञापन
2 डोईवाला गन्ना समिति में बनाए गए गन्ना क्लीनिक में किसानों को जानकारियां देते विभाग के विशेषज्
विज्ञापन
Trending Videos
अब क्षेत्र के किसानों को डोईवाला में ही सुविधाएं मिलेंगी। विभाग की ओर से गन्ना समिति परिसर में गन्ना क्लीनिक और परामर्श केंद्र शुरू किया गया है। इससे छह हजार सक्रिय गन्ना किसानों को सीधा लाभ मिल सकेगा। गन्ना विकास परिषद की ओर से गन्ना किसानों को सहूलियत देने के लिए इस केंद्र को शुरू किया गया है। डोईवाला में अनुमानित छह हजार सक्रिय गन्ना किसान हैं, जो शुगर मिल को गन्ना आपूर्ति करते हैं। गन्ना क्लीनिक के माध्यम से किसानों को गन्ने में लगने वाले रोग, उनके उपचार से लेकर रोग नियंत्रण के अलावा फसल की समस्याओं के निदान में सहायता मिलेगी। साथ ही केंद्र के माध्यम से बेहतर उत्पादन पाने के लिए जरूरी परामर्श मिल सकेगा। गन्ना समिति के उपाध्यक्ष और किसान हरभजन सिंह ने गन्ना विभाग की पहल को स्वागतयोग्य बताया है। गन्ना क्लीनिक और परामर्श केंद्र से गन्ने की फसल से जुड़ी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो सकेगा। इससे किसान की आर्थिकी में सुधार आएगा।
वर्जन
डोईवाला गन्ना समिति परिसर में गन्ना क्लीनिक और परामर्श केंद्र शुरू हो गया है। यहां विभाग के अधिकारी और विषय विशेषज्ञों की राय, परामर्श के अलावा गन्ने के रोग, नियंत्रण और किसानों को जागरूक करने का प्रयास रहेगा। उम्मीद है कि इससे डोईवाला के हजारों गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा।
-गजेंद्र सिंह रावत, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विभाग।
वर्जन
डोईवाला गन्ना समिति परिसर में गन्ना क्लीनिक और परामर्श केंद्र शुरू हो गया है। यहां विभाग के अधिकारी और विषय विशेषज्ञों की राय, परामर्श के अलावा गन्ने के रोग, नियंत्रण और किसानों को जागरूक करने का प्रयास रहेगा। उम्मीद है कि इससे डोईवाला के हजारों गन्ना किसानों को लाभ मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
-गजेंद्र सिंह रावत, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विभाग।

कमेंट
कमेंट X