{"_id":"6945b534d5887a10f20da19c","slug":"money-is-the-means-and-happiness-is-the-goal-maharaj-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-860587-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"धन साधन और आनंद ही साध्य है : महाराज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धन साधन और आनंद ही साध्य है : महाराज
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:57 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक स्थित वानप्रस्थ आश्रम में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के कोषाध्यक्ष और गीता परिवार एवं महर्षि वेदव्यास प्रतिष्ठान के संस्थापक गोविंद गिरी देव महाराज ने कृष्ण जन्म के बाद नंदोत्सव की कथा सुनाई। इस दौरान महाराज ने कहा कि जहां भक्त भजन गाते हैं वहां भगवान स्वयं पहुंच जाते हैं शुक्रवार को नंदोत्सव की कथा के दौरान गोविंद गिरी देव महाराज ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को भी सुनाया। कहा कि जीवन का लक्ष्य भागवत कथा से ही प्राप्त हो सकता है। धन साधन है और आनंद ही साध्य है। जिनको इसका ज्ञान नहीं वह जीवन के अंतिम क्षणों में पश्चाताप करते हैं।

कमेंट
कमेंट X