{"_id":"6945b3ac91f20f556f044a0b","slug":"several-important-clues-were-obtained-from-the-accused-during-questioning-rewari-news-c-198-1-rew1001-230688-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: पूछताछ में आरोपियों से मिले कई अहम सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: पूछताछ में आरोपियों से मिले कई अहम सुराग
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रेवाड़ी। सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात ओला कैब ड्राइवर संजय को गोली मारकर कार लूटने और नकदी छीनने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी देवांशु और शुभम की शुक्रवार को तीसरे दिन की पुलिस रिमांड रही। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 5 दिन की रिमांड पर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने मामले में लूटी गई ओला कैब और नकदी की बरामदगी कर ली है। हालांकि पुलिस के सामने अब भी कई अहम सवाल हैं। आरोपियों के पास से दो पिस्टल और 89 रौंद बरामद हुए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस कहां लेकर जा रहे थे और किसी अन्य बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे।
आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि इस वारदात में आरोपियों के साथ कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं तथा हथियारों की सप्लाई कहां से की गई। आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि और उनके संपर्कों की भी जांच की जा रही है।
इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही खुलासा किया जा सकता है। ड्राइवर को गोली मारकर कार, नकदी और मोबाइल छीनने वाला शुभम वर्मा अलीगढ़ (यूपी) और देवांशु अजमेर (राजस्थान) का रहने वाला है।
Trending Videos
पुलिस ने मामले में लूटी गई ओला कैब और नकदी की बरामदगी कर ली है। हालांकि पुलिस के सामने अब भी कई अहम सवाल हैं। आरोपियों के पास से दो पिस्टल और 89 रौंद बरामद हुए हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में हथियार और कारतूस कहां लेकर जा रहे थे और किसी अन्य बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह भी जांच की जा रही है कि इस वारदात में आरोपियों के साथ कोई और व्यक्ति शामिल था या नहीं तथा हथियारों की सप्लाई कहां से की गई। आरोपियों की आपराधिक पृष्ठभूमि और उनके संपर्कों की भी जांच की जा रही है।
इस मामले में तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही खुलासा किया जा सकता है। ड्राइवर को गोली मारकर कार, नकदी और मोबाइल छीनने वाला शुभम वर्मा अलीगढ़ (यूपी) और देवांशु अजमेर (राजस्थान) का रहने वाला है।