{"_id":"68ef9e2205ffc4332f0f7806","slug":"phulkari-mahila-sangathan-shares-achievements-of-six-months-and-upcoming-plans-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: फुलकारी महिला संगठन ने छह महीनों की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं को साझा किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar: फुलकारी महिला संगठन ने छह महीनों की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं को साझा किया
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Wed, 15 Oct 2025 06:44 PM IST
विज्ञापन
सार
अमृतसर के प्रतिष्ठित फुलकारी महिला संगठन ने मंगलवार को बीते छह महीनों की प्रभावशाली पहलों के साथ आगामी योजनाओं को साझा किया।

फुलकारी महिला संगठन की सदस्य।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अमृतसर के प्रतिष्ठित फुलकारी महिला संगठन ने मंगलवार को बीते छह महीनों की प्रभावशाली पहलों के साथ आगामी योजनाओं को साझा किया।

Trending Videos
संगठन की अध्यक्ष मीनाक्षी खन्ना ने बताया कि फुलकारी आधुनिक, सशक्त और सामाजिक रूप से प्रतिबद्ध महिला का प्रतीक है, जो समाज को कुछ लौटाने की भावना से प्रेरित है। संगठन ने पिछले महीनों में कई उल्लेखनीय पहल की, जिनमें टीलाथॉन (सर्वाइकल कैंसर जागरूकता दौड़), ई-परिवर्तन (ई-कचरा संग्रह व पुनर्चक्रण अभियान) और मानसिक स्वास्थ्य पर नाटक के माध्यम से तनाव मुक्ति सत्र प्रमुख रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
फुलकारी ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और स्कूल किट वितरित कर मानवीय सहयोग भी किया। नव्य शक्ति कार्यक्रम के तहत ज़िला प्रशासन के साथ एमओयू साइन कर महिलाओं को डिजिटल और वित्तीय साक्षरता से सशक्त बनाया जा रहा है। संगठन ने मेडिकल छात्रों के लिए फुलकारी फेलोशिप और कॉलेजों में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम भी शुरू किए हैं।
रचनात्मक पहल के रूप में शिबोरी रंगाई कार्यशाला, ड्रम कैफ़े: पावर इन रिदम और वेलनेस 360° सत्र आयोजित किए गए। आने वाले महीनों में फुलकारी बाज़ार 2025, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ इवेंट, शेफ अनाहिता धोंडी के साथ पाककला सत्र और वियतनाम यात्रा आयोजित की जाएगी।
इस मौके पर उपाध्यक्ष कविता काहलों, सचिव नीरू गुप्ता और नूपुर कपूर, कोषाध्यक्ष रूबी बत्रा, सलोनी पोद्दार, स्निग्दा गोयल, मीना सिंह, साथ ही प्रेस टीम रुमिता अरोड़ा, प्रियंका गोयल, दिनिका जाजू उपस्थित थे।