{"_id":"6955549582fd2bd22b07d03e","slug":"two-brothers-shot-one-dead-the-other-critical-amritsar-news-c-59-1-asr1003-115953-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar News: दो भाइयों को मारीं गोलियां, एक की मौत, दूसरा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritsar News: दो भाइयों को मारीं गोलियां, एक की मौत, दूसरा गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर
Updated Wed, 31 Dec 2025 10:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
अमृतसर। गांव बल कला में मंगलवार शाम कुछ युवकों ने दो भाइयों को गोलियां मार दीं। गोली लगने से एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है। उसका भाई काबल सिंह अस्पताल में उपचाराधीन है।
सिमरनजीत सिंह और दूसरे पक्ष के युवकों के बीच पांच-छह दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद की रंजिश के चलते दोनों पक्ष बुधवार दोपहर गांव के एक जंज घर में एकत्र हुए थे। शुरुआत में दोनों ओर से बातचीत होती रही लेकिन कुछ ही देर में बहस हो गई। आरोप है कि इसी दौरान एक पक्ष के युवकों ने पिस्तौल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में सिमरनजीत सिंह को सीने में गोली लगी, जबकि उसका भाई काबल सिंह पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सिमरनजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि काबल सिंह का इलाज जारी है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान दर्ज किए हैं। काबल सिंह ने बताया कि आरोपियों ने करीब पांच राउंड फायर किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का सामने आया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
Trending Videos
अमृतसर। गांव बल कला में मंगलवार शाम कुछ युवकों ने दो भाइयों को गोलियां मार दीं। गोली लगने से एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है। उसका भाई काबल सिंह अस्पताल में उपचाराधीन है।
सिमरनजीत सिंह और दूसरे पक्ष के युवकों के बीच पांच-छह दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद की रंजिश के चलते दोनों पक्ष बुधवार दोपहर गांव के एक जंज घर में एकत्र हुए थे। शुरुआत में दोनों ओर से बातचीत होती रही लेकिन कुछ ही देर में बहस हो गई। आरोप है कि इसी दौरान एक पक्ष के युवकों ने पिस्तौल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में सिमरनजीत सिंह को सीने में गोली लगी, जबकि उसका भाई काबल सिंह पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तुरंत अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने सिमरनजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि काबल सिंह का इलाज जारी है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घायल के बयान दर्ज किए हैं। काबल सिंह ने बताया कि आरोपियों ने करीब पांच राउंड फायर किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का सामने आया है। आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन