{"_id":"68216e985a8d3356f9090063","slug":"accused-swindled-lakhs-of-rupees-from-people-arrested-in-ludhiana-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana: पिन कोड देख बदल देता था एटीएम कार्ड, दर्जनों लोगों के लाखों रुपये हड़पने वाला गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana: पिन कोड देख बदल देता था एटीएम कार्ड, दर्जनों लोगों के लाखों रुपये हड़पने वाला गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हलवारा (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 12 May 2025 09:14 AM IST
विज्ञापन
सार
लुधियाना के मोहल्ला कोट मंगल सिंह निवासी सुमित का शिकार अधिकतर भोले भाले अनपढ़ लोग और बुजुर्ग बन रहे थे। सुमित एटीएम में उनके साथ घुसकर बड़ी चालाकी से पिन कोड देख लेता था और मदद करने के बहाने पलक झपकते ही उनका एटीएम कार्ड बदल देता था।

ATM Card
- फोटो : फाइल

विस्तार
लुधियाना का सुमित कुमार पिन कोड देख लेने के बाद पलक झपकते ही लोगों के एटीएम कार्ड बदल देता था। उसके पास तकरीबन सभी बैंकों के एटीएम कार्ड रहते थे जिसके चलते वह अपने शिकार को आसानी से फांस लेता और उनके एटीएम कार्ड से पैसे निकाल कर अय्याशी करता था।
दाखा पुलिस ने सुमित को रविवार उस समय गिरफ्तार किया जब वो लुधियाना फिरोजपुर राष्ट्रिय मार्ग पर स्थित मशहूर पंडता दे ढाबे के सामने स्थित बैंक के एटीएम के आसपास अपने शिकार की तलाश में घूम रहा था। दाखा पुलिस ने सुमित के कब्जे से अलग अलग बैंकों के 52 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। सुमित के खिलाफ थाना दाखा में केस दर्ज करके सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सुमित को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सुमित ने बहुत लोगों के साथ एटीएम बदल कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। सोमवार को पीड़ित लोगों के बयान लिए जाएंगे। ठगी के शिकार लोगों की लंबी फेहरिस्त है और उनसे बडे़ खुलासे हो सकते हैं।
लुधियाना के मोहल्ला कोट मंगल सिंह निवासी सुमित का शिकार अधिकतर भोले भाले अनपढ़ लोग और बुजुर्ग बन रहे थे। सुमित एटीएम में उनके साथ घुसकर बड़ी चालाकी से पिन कोड देख लेता था और मदद करने के बहाने पलक झपकते ही उनका एटीएम कार्ड बदल देता था। सुमित के पास तकरीबन सभी बैंकों के एटीएम कार्ड रहते थे जो उसने चालाकी से लोगों से ही हथियाए थे। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी सुमित के कब्जे से 52 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं और पूछताछ के बाद ये संख्या
बढ़ सकती है।
विज्ञापन
Trending Videos
दाखा पुलिस ने सुमित को रविवार उस समय गिरफ्तार किया जब वो लुधियाना फिरोजपुर राष्ट्रिय मार्ग पर स्थित मशहूर पंडता दे ढाबे के सामने स्थित बैंक के एटीएम के आसपास अपने शिकार की तलाश में घूम रहा था। दाखा पुलिस ने सुमित के कब्जे से अलग अलग बैंकों के 52 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। सुमित के खिलाफ थाना दाखा में केस दर्ज करके सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि सुमित को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सुमित ने बहुत लोगों के साथ एटीएम बदल कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है। सोमवार को पीड़ित लोगों के बयान लिए जाएंगे। ठगी के शिकार लोगों की लंबी फेहरिस्त है और उनसे बडे़ खुलासे हो सकते हैं।
लुधियाना के मोहल्ला कोट मंगल सिंह निवासी सुमित का शिकार अधिकतर भोले भाले अनपढ़ लोग और बुजुर्ग बन रहे थे। सुमित एटीएम में उनके साथ घुसकर बड़ी चालाकी से पिन कोड देख लेता था और मदद करने के बहाने पलक झपकते ही उनका एटीएम कार्ड बदल देता था। सुमित के पास तकरीबन सभी बैंकों के एटीएम कार्ड रहते थे जो उसने चालाकी से लोगों से ही हथियाए थे। जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी सुमित के कब्जे से 52 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं और पूछताछ के बाद ये संख्या
बढ़ सकती है।